भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव से लेकर आईसीसी के सबसे युवा अध्यक्ष बनने तक जय शाह ने क्रिकेट के विस्तार और विकास के लिए बहुत काम किया है। जिसकी वजह से अब उन्हें एक बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स (FILA 2025) के 14वें संस्करण में आइकॉन ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड का ऐलान कर दिया गया है। ये अवॉर्ड बीसीसीआई के पूर्व सचिव और मौजूदा ICC चेयरमैन जय शाह को दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार क्रिकेट प्रशासन में उनके उल्लेखनीय योगदान की वजह से दिया गया है।
जय शाह को यह पुरस्कार मैरिको लिमिटेड के चेयरमैन हर्ष मारीवाला और फेडरल बैंक के एमडी और सीईओ केवीएस मणियन ने शुक्रवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम में प्रदान किया।
फोर्ब्स ने क्या कहा?
पुरस्कार के आयोजकों ने एक बयान में कहा कि जय शाह के नेतृत्व ने क्रिकेट में वेतन समानता, महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना और मासिक पेंशन में वृद्धि जैसी प्रमुख पहलों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बयान में यह भी कहा गया कि क्रिकेट को विस्तार करने, वैश्विक सहयोग बढ़ाने और खेल के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के उनके अथक प्रयास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के भविष्य को आकार दे रहे हैं।
जय शाह ICC के अध्यक्ष बनने वाले पांचवें भारतीय हैं
बता दें कि 36 वर्षीय जय शाह को ग्रेग बार्कले की जगह लेने के लिए निर्विरोध ICC के नए चेयरमैन के रूप में चुना गया। जय शाह एक दिसंबर 2024 से आईसीसी के पदभार को संभाल रहे हैं। वह इस बड़े पद को हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए और जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर के बाद ICC के अध्यक्ष बनने वाले पांचवें भारतीय हैं।
Congratulations to our Chair @JayShah, who has been honored with the @ForbesIndia Icon of Excellence Award 2025.#FILA2025 #ForbesIndiaLeadershipAwards pic.twitter.com/xRa5vHI7cX
— ICC (@ICC) February 28, 2025
क्रिकेट जगत में जय शाह का सफर 2009 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के साथ शुरू हुआ और अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के विकास की देखरेख की। 2019 में, वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव बने, जो इस पद को संभालने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं। उन्होंने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।