Champions Trophy 2025: लाहौर में होगा ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन, रोहित शर्मा नहीं होंगे शामिल
By: Rajesh Bhagtani Thu, 30 Jan 2025 5:54:18
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ओपनिंग सेरेमनी की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। लाहौर में टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 16 फरवरी की तारीख तय की गई है।
वहीं, इससे पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 7 फरवरी को शिरकत करेंगे, वह मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। जबकि कराची के नेशनल स्टेडियम में 11 फरवरी को ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। इसमें पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी सम्मानित अतिथि होंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी कहां-कहां होगी?
हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी की अधिकारिक ओपनिंग सेरेमनी 16 फरवरी को लाहौर के हजूरी बाग में होगी। इसके अलावा गद्दाफी स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी की झलक देखने को मिलेगी। ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तान के जाने-पहचाने चेहरों के अलावा क्रिकेटर्स और आईसीसी के बड़े अधिकारी शामिल होंगे। दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में तकरीबन सारी टीमों के कप्तान नजर आएंगे, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नहीं होंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है। इस टूर्नामेंट का मेजबान देश पाकिस्तान है, लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान के बजाय अपने मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का शेड्यूल क्या है?
रोहित
शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ
करेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा। इसके
बाद भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी। भारत और पाकिस्तान के
बीच महामुकाबला 23 फरवरी को होगा। वहीं, भारतीय टीम अपने आखिरी लीग मुकाबले
में न्यूजीलैंड के सामने होगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 2 मार्च
को खेला जाएगा। बताते चलें कि भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई इंटरनेशनल
स्टेडियम में खेलेगी।