टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए दूसरे मैच में कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने 242 रनों का लक्ष्य बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया। इस मुकाबले के हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने शानदार अर्धशतक जड़कर बाकी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी। दूसरी ओर, टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही पाकिस्तान की टीम अपने ही घर में पहले राउंड से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है।
Virat Kohlis 51st ODI century (100 unbeaten) at Dubai International Cricket Stadium helps India register its second consecutive victory in #ICCChampionsTrophy as India beats Pakistan by 6 wickets
— ANI (@ANI) February 23, 2025
(Pic - ANI Picture Service) pic.twitter.com/74eyxcFQY2
दुबई में रविवार, 23 फरवरी को इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था, लेकिन मैच उम्मीदों के मुताबिक रोमांचक नहीं रहा। हालांकि, भारतीय फैंस को दो बड़ी खुशियां जरूर मिलीं—पहली, टीम इंडिया की शानदार जीत और दूसरी, विराट कोहली का जबरदस्त शतक। रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद क्रीज पर आए कोहली ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के साथ शानदार साझेदारी निभाई। आखिर में विजयी चौका लगाकर उन्होंने न सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि अपना 51वां वनडे शतक भी पूरा किया। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली पहले ही शीर्ष पर पहुंच चुके हैं। यह उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 82वीं सेंचुरी है। पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में विराट ने 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए। उनकी धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पूरी पारी में सिर्फ 7 चौके लगाए। इसी मैच में विराट ने वनडे क्रिकेट में अपने 14,000 रन भी पूरे कर लिए, जो उनके शानदार करियर का एक और ऐतिहासिक मुकाम है।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान की टक्कर हुई बराबरचैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में यह भारत और पाकिस्तान की छठी भिड़ंत थी। इससे पहले दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने आई थीं, जहां पाकिस्तान ने तीन बार जीत दर्ज की थी, जबकि टीम इंडिया को केवल दो बार सफलता मिली थी। इस ताजा मुकाबले में भारत की जीत के साथ ही अब चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर आ गई हैं, जिससे इस ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता का रोमांच और भी बढ़ गया है।