भारत और न्यूजीलैंड की टीमें रविवार, 9 मार्च को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आमने-सामने होंगी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं, दोनों देशों के प्रशंसकों के बीच भी इस बहुप्रतिक्षित मैच के लिए उत्साह चरम पर है। फाइनल मुकाबले के लिए सभी टिकटें विंडो खुलने के 40 मिनट के भीतर ही बिक गए हैं।
IND vs NZ फाइनल के सभी टिकट बिके
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, जिसकी बैठने की क्षमता लगभग 25,000 है, भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह से भर गया है। क्योंकि प्रशंसकों ने मैच की सभी 25,000 टिकटें पहले ही खरीद लिए हैं।
दोनों देशों के प्रशंसकों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले को स्टेडियम से देखने के लिए टिकट खरीदने पर कितना पैसा खर्च किया है? इस खबर के जरिए हम आपको इसकी जानकारी देने वाले हैं।
कितनी रही सबसे महंगे टिकट की कीमत ?
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच के लिए टिकट की कीमत जनरल प्रवेश के लिए AED 250 दिरहम (₹6,000) से लेकर विशेष स्काई बॉक्स हॉस्पिटैलिटी के लिए AED 12,000 (₹2,83,871) तक थी।
इसका मतलब है कि क्रिकेट प्रशंसको ने इस खिताबी मुकाबले को स्टेडियम से देखने के लिए सबसे महंगा टिकट 12,000 दिरहम यानी 2 लाख 83 हजार 871 रुपये चुकाकर खरीदा है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के लिए टिकट की कीमतों का विवरण :-
जनरल प्रवेश (15,000 सीटें): ₹6,000 - ₹11,828
प्रीमियम और पैवेलियन सेक्शन (5,000 सीटें): ₹11,828 - ₹28,387
हॉस्पिटैलिटी (1,700 सीटें): ₹47,311 – ₹2,83,871
🇮🇳 ⚔ 🇳🇿
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 5, 2025
SAVE THE DATE! Two BEST teams, one FINAL showdown loading... 🔥
Who will taste the 𝘾𝙝𝙖𝙢𝙥𝙞𝙤𝙣𝙨 𝙬𝙖𝙡𝙞 𝙛𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜? 👇#ChampionsTrophyOnJioStar FINAL 👉 #INDvNZ | SUN, 9th March, 1:30 PM on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!… pic.twitter.com/RypnhDidQ5
फाइनल मैच के दिन सुबह 10 बजे खुलेंगे गेट
भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच के लिए दुबई स्टेडियम के गेट स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे खुलने की उम्मीद है। जबकि बहुप्रतीक्षित फाइनल स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमों की नजरें मैच को जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने पर होंगी। दोनों के बीच एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।