चैंपियन ट्रॉफी का 7वां मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज पाकिस्तान के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। बारिश के चलते यह मैच अपने तय समय पर शुरू नहीं हो सका है। दोपहर 2 बजे टॉस होना था, लेकिन वह भी नहीं हो पाया है।
बारिश के चलते पूरी संभावना है कि मैच में ओवरों की कटौती की जाएगी। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर में ही फ्लडलाइट्स जलानी पड़ गई। शाम को भी बारिश की संभावना है।
मौसम वेबसाइट के मुताबिक रावलपिंडी में आज और अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश का अनुमान है। ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच देरी से शुरू होता भी है तो बीच में भी बारिश खलल डाल सकती है। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में नमी 59 प्रतिशत तक बनी रहेगी। हवाएं 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेंगी।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टॉप के लिए लड़ाई
आज चैंपियंस ट्रॉफी की ग्रुप बी का एक महत्वपूर्ण मैच है। दोनों टीमें पिछला मैच जीतकर आ रही हैं। साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। साउथ अफ्रीका इस मैच को जीतकर अंक तालिका में टॉप पर बनी रहना चाहेगी। अगर ऑस्ट्रेलिया को टॉप पर आना है तो उसे हर हाल में आज साउथ अफ्रीका को हराना होगा। आज जीतने वाली टीम चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर लेगी।
Toss Delay 🪙:
— Kapotsa🇿🇦❤🇱🇸❤️🇮🇱❤️🇧🇼 (@NtsuMokhehleSnr) February 25, 2025
Its drizzling in Rawalpindi at the moment. The covers are on, and the toss has been delayed.#WozaNawe #BePartOfIt #ChampionsTrophy #AUSvSA pic.twitter.com/qxmRO81T6q
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में भी बारिश के आसार
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में अगला मैच पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश है। सेमीफाइनल की दृष्टि से ये मुकाबला महत्वपूर्ण नहीं है। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल रेस से बाहर हैं। ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर चुकी है। पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच आत्मसम्मान की लड़ाई होगी, जो भी जीता उसकी ये इस टूर्नामेंट की पहली और आखिरी जीत होगी।
🏏 ℙℝ𝕆𝕋𝔼𝔸𝕊 🏏
— SABC Sport (@SABC_Sport) February 25, 2025
Rain has delayed the toss and start of play in the Proteas 🇿🇦 #ChampionsTrophy clash against Australia 🇦🇺 in Rawalpindi.#SABCSportCricket pic.twitter.com/nSQMoSjEB3