ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत पर्थ टेस्ट: राहुल के विवादास्पद आउट होने से क्रिकेट जगत में छिड़ी बड़ी बहस

By: Rajesh Bhagtani Fri, 22 Nov 2024 2:10:08

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत पर्थ टेस्ट: राहुल के विवादास्पद आउट होने से क्रिकेट जगत में छिड़ी बड़ी बहस

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के आउट होने से विवाद खड़ा हो गया है। राहुल को आउट दिए जाने के विवादास्पद फैसले पर क्रिकेट जगत में मतभेद है। हालांकि, कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने तीसरे अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताई। ओपनिंग करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राहुल एक विवादास्पद फैसले में शामिल थे। यह घटना भारत की बल्लेबाजी के 23वें ओवर के दौरान हुई, जब टीम पहले से ही संघर्ष कर रही थी और तीन विकेट जल्दी-जल्दी खो चुकी थी। राहुल ने 26 रन की पारी खेली थी और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को थका देना चाहते थे, जो पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच पर आग उगल रहे थे।

राहुल मिशेल स्टार्क की गेंद को डिफेंड करने की कोशिश कर रहे थे, जो उनके सामने कोण से आई थी। गेंद उनके बल्ले के पास से निकल गई और विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने कैच कर ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपील की और मैदानी अंपायरों ने नॉट आउट करार दिया। रिव्यू में स्निको पर स्पाइक दिखाई दिया, जो गेंद के बल्ले से संपर्क का संकेत था। हालांकि, यह तय नहीं हो पाया कि आवाज पहले पैड से आई या बल्ले से। इस पर अस्पष्टता के बावजूद, तीसरे अंपायर ने राहुल को आउट करार दिया।

कई लोगों ने तर्क दिया कि निश्चित फ्रंट-ऑन कोण की कमी के कारण बल्लेबाज को संदेह का लाभ मिल सकता था। यहाँ भारत के पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने क्या कहा है, यह बताया जा रहा है- राहुल अंततः 26 रन पर आउट हो गए और भारत और अधिक संकट में आ गया।

भारतीय शीर्ष क्रम ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण से निपटने में विफल रहा, ऐसे में राहुल सबसे अधिक संतुलित दिखे। उनके आउट होने का मतलब था कि भारत ने लंच से पहले के सत्र में ही चार विकेट गंवा दिए थे और अब इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की जरूरत होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com