आपको हैरान कर देंगे इन टीवी स्टार्स के बोर्ड रिजल्ट

By: Megha Fri, 09 June 2017 7:04:06

आपको हैरान कर देंगे इन टीवी स्टार्स के बोर्ड रिजल्ट

स्कुल के दिन भूलने वाले नहीं होते है और ना कभी भूले जा सकते है I स्कुल के दिनों की यादे भी भूली नही जा सकती है I और जब बात हो बोर्ड एग्जाम की तो वह भी हमारे दिलो दिमाग मे बहुत अच्छे से याद रह जाती है I पेपर की टेंशन और रिजल्ट का वो लम्बा इन्तेजार हमे आज भी याद है I अभी राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट आये है जिसमे कई बच्चे अपनी ख़ुशी और दुःख को व्यक्त करने मे लगा हुआ है I लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की आपके पसंदीदा स्टार्स की बोर्ड की मार्क शीट कैसी रही होगी I आज हम कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे मे यहाँ बताएँगे I तो आइये डाले एक नजर आपके पसंदीदा स्टार्स के रिजल्ट के बारे मे...............

1. दिगागना सूर्यवंशी

you will be shocked when know this stars results in board,digagana,gaurav gera,namish taneja,sharad malhotra,ridhi dogra

सीरियल वीर की अरदास वीरा से फेमस हुई दिगांगना अभी सिर्फ 19 साल की है और अपनी एक्टिंग से टीवी जगत मे छाही हुई है I इन्होने 2015 मे बोर्ड की परीक्षा मे 77 % अंक हासिल किये थे I अपने इतने बिजी शेड्यूल के चलते फिर भी इन्होने इतने अच्छे अंक प्राप्त किये थे I

2. रिद्धि डोगरा

you will be shocked when know this stars results in board,digagana,gaurav gera,namish taneja,sharad malhotra,ridhi dogra

सावित्री सीरियल से पहचान बनाने वाली रिद्धि ने कई सीरियल मे काम किया है और सभी को अपना दीवाना बनाया है I इन्होने 10th 60 % और 12th मे 80 % अंक हासिल किये थे I

3. शरद मल्होत्रा

you will be shocked when know this stars results in board,digagana,gaurav gera,namish taneja,sharad malhotra,ridhi dogra

शरद ने "बनू मे तेरी दुल्हन" से अपनी पहचान बनायी है I स्कुल मे कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है पर फिर भी 10th मे 55 % और 12th मे 79 % अंक हासिल किये थे I

4. गौरव गेरा

you will be shocked when know this stars results in board,digagana,gaurav gera,namish taneja,sharad malhotra,ridhi dogra

देश के बेस्ट कॉमेडियन कहे जाने वाले गौरव पढाई एमी भी अव्वल थे और हँसाने मे भी I इन्होने 12th मे 72 % अंक हासिल किये I

5. नमिश तनेजा

you will be shocked when know this stars results in board,digagana,gaurav gera,namish taneja,sharad malhotra,ridhi dogra

स्वरागिनी से अपने कैरिएर कि शुरुआत करने वाले नमिश पढाई मे भी आगे रहे है I इन्होने 10th मे 66 % और 12th मे 72 %अंक हासिल किये है I

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com