फ़िल्मी सफर से जिन्दगी के सफर पर निकले थे दिलीप कुमार

By: Megha Fri, 30 June 2017 12:38:04

फ़िल्मी सफर से जिन्दगी के सफर पर निकले थे दिलीप कुमार

दिलीप कुमार का नाम यूसुफ़ ख़ान था। हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता है जो भारतीय संसद के उच्च सदन राज्य सभा के सदस्य रह चुके है। दिलीप कुमार को उनके दौर का बेहतरीन अभिनेता माना जाता है। दु:खद भूमिकाओं के लिए मशहूर होने के कारण उन्हे 'ट्रेजिडी किंग' भी कहा जाता था। उनकी पहली फिल्म 'ज्वार भाटा' थी, जो 1944 मे आई थी। इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन इस फिल्म के बाद इन्हें फिल्मो मे काम करने अवसर मिलने शरू हो गये थे। तो आइये देखते है दिलीप कुमार की कुछ बेहतरीन फिल्म के बारे मे........

1. मुगले आजम

tragedy king dilip kumar hit movies,mugle aazam,naya daur

5 अगस्त 1960 को यह फिल्म ब्लैक एंड वाइट मे रिलीज़ की गयी और बाद मेइसकी लोकप्रियता को देखते हुए वर्ष 2004 में इसको रंगीन कर पेश किया गया .

2. नया दौर

tragedy king dilip kumar hit movies,mugle aazam,naya daur

15 अगस्त 1957 को यह फिल्म रिलीज़ की गयी थी, और बाद मे इस फिल्म को भी रंगीन 2007 मे किया गया था .

3. देवदास

tragedy king dilip kumar hit movies,mugle aazam,naya daur

यह फिल्म 1955 मे आई थी जिस मे दिलीप कुमार की भूमिका की काफी सराहना हुई थी .

4. राम और श्याम

tragedy king dilip kumar hit movies,mugle aazam,naya daur

दिलीप कुमार के डबल रोल वाली यह फिल्म 1967 मे आई थी

5. सौदागर

tragedy king dilip kumar hit movies,mugle aazam,naya daur

यह फिल्म 1991 मे आई थी इस फिल्म मे दो दोस्तों की कहानी को दर्शाया गया था .

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com