हैप्पी बर्थडे टेलीविजन की "K" क्वीन -एकता कपूर

By: Kratika Wed, 07 June 2017 11:34:01

हैप्पी बर्थडे टेलीविजन की "K" क्वीन -एकता कपूर

साल 1995 में ज़ी टीवी पर आने वाले सीरियल 'हम पाँच' को शायद ही कोई भूल पाया होगा। महिलाओं के गैंग वाले इस पहले सीरियल को खूब सरहाना मिली। 1995 में वो सफ़र शुरु हुआ जिसने एकता कपूर को टीवी की क्वीन बना दिया।

tushar kapoor,ekta kapoor,telivision k queen,balaji telefilms,jitendra,ekta kapoor serials

आज एकता का जन्मदिन है और 42 साल की उम्र में वो 40 से ज़्यादा टीवी धारावाहिक और फ़िल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी हैं। एकता कपूर ने टेलिविज़न निर्माण की दिशा में इतनी बड़ी लकीर खींच दी है कि उसके पार जाना फिलहाल तो किसी के बस की बात नहीं दिख रही है। एकता कपूर बालाजी टेलीफ़िल्मस की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

tushar kapoor,ekta kapoor,telivision k queen,balaji telefilms,jitendra,ekta kapoor serials

एकता कपूर के सीरियलों से निकले कई एक्टर्स बॉलीवुड में आज बड़े नाम बन गए हैं चाहे वो 'हम पांच' की विद्या बालन हो या 'किस देश में है मेरा दिल' के सुशांत सिंह राजपूत। प्राची देसाई, रोनित रॉय जैसे भी कई एक्टर एकता के सीरियलों से ही निकलकर बड़े परदे तक पहुंचे। टीवी के सबसे महंगे स्टार्स में से एक राम कपूर को भी असली पहचान एकता कपूर के धारावाहिकों से ही जुड़ कर मिली!

tushar kapoor,ekta kapoor,telivision k queen,balaji telefilms,jitendra,ekta kapoor serials

एकता ने कई टीवी कार्यक्रम जैसे- हम पांच, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर-घर की, कसौटी ज़िंदगी की, कहीं तो होगा, कहीं किसी रोज, कुसुम, कैसा ये प्यार है, कसम से, बंदनी, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं, परिचय, क्या हुआ तेरा वादा और गुमराह जैसे टीवी सीरियलों का निर्माण किया है। उनके ज़्यादातर टीवी शोज़ सुपरहिट साबित हुए और हमेशा ही टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर रही हैं। इन्दुस्त्रु में उन्हें "के " क्वीन के नाम से भी जाना जाता है।

tushar kapoor,ekta kapoor,telivision k queen,balaji telefilms,jitendra,ekta kapoor serials

वैसे तो एकता के नाम पर बहुत से हिट धारावाहिक हैं लेकिन ये 5 धारावाहिक वो हैं जिन्होंने एकता को टीवी की क्वीन बना दिया।
1. हम पाँच 1995 - 2006
2. क्युकी सास भी कभही बहु थी 2000 - 2008
3. कसौटी ज़िन्दगी की 2001-2008
4. कहानी घर घर की 2000 - 2008
5. बड़े अच्छे लगते है 2011 -2014
6. नागिन 2
7. कुमकुम भाग्य
8. ये है मोहबत्तें

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com