आगामी फिल्म 'बादशाहों' का अलग अनदाज़ हैरान कर देगा

By: Kratika Wed, 14 June 2017 12:20:32

आगामी फिल्म 'बादशाहों' का अलग अनदाज़ हैरान कर देगा

बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर मिलन लुथरिया की अपकमिंग फिल्म ‘बादशाहो’ के पोस्टर रिलीज हो गए है. यह फिल्म देश में इमरजेंसी के दौर पर आधारित है

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन अपनी आगामी फिल्‍म 'बादशाहो' की वजह से चर्चा में हैं। सोमवार 12 जून को इस फिल्‍म का पहला पोस्‍टर रिलीज किया गया था।

अब एक और पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें अजय देवगन अपने मुंह पर कपड़ा बांधे, चमड़े का जैकेट पहने और दोनों हाथों में बंदूक लिए हुए हैं। इस पोस्टर को देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे वो किसी लड़ाई पर जा रहे हों।

कल अजय देवगन के फर्स्ट लुक का पोस्टर रिलीज हुआ था और आज इमरान हाशमी का भी पोस्टर आ गया है जिसमें ये अभिनेता सिर पर पगड़ी बांधे हुए हैं और हाथ में बंदूक है.

ajay devgan,vidhyut jamwal,emran hashmi,posters released of badshaho,badshaho,milin luthriya,esha gupta,illeana dcruz

इस फिल्‍म में अजय देवगन के अलावा और भी बॉलीवुड स्टार्स हैं जिनमें इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, विद्युत जामवाल और इलियाना डिक्रूज भी मुख्‍य भूमिका में हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com