क्या किसी फिल्म रिव्यु अथवा ग्रेड की मोहताज है सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स

By: Sandeep Gupta Sat, 27 May 2017 1:58:38

क्या किसी फिल्म रिव्यु अथवा ग्रेड की मोहताज है सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स

“मास्टर ब्लास्टर सचिन”, “क्रिकेट का भगवान सचिन” स्टेडियम में पब्लिक की गूंज “सचिन सचिन” भारत रतन से सम्मानित आदि कई उपलब्धियां हासिल करने वाले सचिन की भारत के लोगो में एक अलग ही पहचान बन गई है, और उसी श्रेणी में 26 मई को रिलीज़ फिल्म सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स भी जुड़ गई है जो की भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में भी सराही गई हैI

god of cricket,sachin ramesh tendulkar,no need of any review for sachin a billion dreams,master blaster sachin tendulkar,bharat ratan,legend of cricket

यह फिल्म किसी बॉलीवुड या हॉलीवुड की फिल्म से टक्कर लेने के लिए या किसी से प्रतिस्पर्धा करने के लिए नहीं बनी बल्कि अपने प्रशंषको को उनके द्वारा दिए गए सम्मान के बदले “क्रिकेट के भगवान” की तरफ से एक छोटा सा उपहार है जिसे देश में ही नहीं विदेशो में भी सराहा जा रहा हैI

god of cricket,sachin ramesh tendulkar,no need of any review for sachin a billion dreams,master blaster sachin tendulkar,bharat ratan,legend of cricket

कई फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को 3 स्टार दिए तो किसी ने 4 किसी ने इसे ग्रेड से नवाज़ा तो किसी ने इस पर तिखि प्रतिक्रिया दीI लेकिन क्या यह फिल्म किसी समीक्षा की मोहताज हैI क्यूंकि सचिन आज से पहले बतोर एक्टर किसी फिल्म में नहीं आये हैI न ही इस फिल्म की कोई कहानी है क्यूंकि यह सचिन के वास्तविक जीवन से जुड़े ऐसे पहलू है जिसके बारे में या तो केवल सचिन जानते थे या उनके करीबी लोगI

god of cricket,sachin ramesh tendulkar,no need of any review for sachin a billion dreams,master blaster sachin tendulkar,bharat ratan,legend of cricket

यह फिल्म एक डोक्यु - ड्रामा फिल्म है मतलब की इसमें केवल वो पहलु जिसकी कोई फुटेज अथवा कोई विकल्प न होने की स्थिती में किसी अन्य किरदार से उसका नाट्य रूपांतरण शूट किया गया है जैसे की फिल्म में सचिन के बचपन का किरदारI इस फिल्म के खास किरदार सचिन का रोल खुद सचिन ने ही किया है इस लिए इस फिल्म की समीक्षा बॉलीवुड की किसी अन्य मूवी के साथ करना सही नहीं होगाI

god of cricket,sachin ramesh tendulkar,no need of any review for sachin a billion dreams,master blaster sachin tendulkar,bharat ratan,legend of cricket

सचिन की कहानी फिल्म जगत की कहानी से बिलकुल ऊपर हैI सचिन ने जब अपना बल्ला चलाया तब भी देश को उन पर फक्र था जब सचिन ने अपनी उँगलियों से बॉल को घुमाया तब भी वो देश के हीरो थे और अब जब उन्होंने यह फिल्म बनाई तो भी उनके प्रशंषको में कमी नहीं होगी बल्कि उनके फेंस की संख्या बढेगी ही कम होने का तो सवाल ही नहीं होताI

सचिन ने खेल जगत में रहते हुए ऐसी कई महान उपलब्धि हासिल की है जिसे पाना एक आम इन्सान के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता हैI

god of cricket,sachin ramesh tendulkar,no need of any review for sachin a billion dreams,master blaster sachin tendulkar,bharat ratan,legend of cricket

सचिन ने अपने जीवन में कई सम्मान हासिल किये जैसे भारत रत्न (2013), पद्मा विभूषण (2008) राजीव गाँधी खेल रत्न (1997), पद्मा श्री (1999), अर्जुन पुरस्कार (1994) आदिI सचिन की यही बात उन्हें एक आम इंसान से खास बनाती हैI

god of cricket,sachin ramesh tendulkar,no need of any review for sachin a billion dreams,master blaster sachin tendulkar,bharat ratan,legend of cricket

सचिन का नाम हो और उनका सबसे बड़ा प्रशंशक का नाम न हो एसा नहीं हो सकताI सचिन के सबसे बड़े प्रशंशक सुरेश सचिन के हर मैच में सचिन के लिए ऐसे तैयार होकर जाते है I

god of cricket,sachin ramesh tendulkar,no need of any review for sachin a billion dreams,master blaster sachin tendulkar,bharat ratan,legend of cricket

सचिन अपनी टीम और वर्ल्ड कप के साथI

god of cricket,sachin ramesh tendulkar,no need of any review for sachin a billion dreams,master blaster sachin tendulkar,bharat ratan,legend of cricket

हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से हमारा सचिन को केवल एक ही सन्देश है


"धन्य है वो माँ जिसने तुझे जन्म दिया
धन्य हुई वो माँ जिसके लिए
तूने अपना जीवन समर्पित किया
क्रिकेट का भगवान तुम यु ही नहीं कहलाते
तुमने खेल के लिए अपने देश का नाम अमिट कर दिया"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com