एक मिसाल है नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवयुवको के लिए

By: Kratika Fri, 19 May 2017 11:40:21

एक मिसाल है नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवयुवको के लिए

अपने जीवन में कडा संघर्ष करने के बाद नवाज़ उद्दीन ने ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है जहा उनकी गिनती बेहतरीन एक्टर के रूप में होती है. आज नवाज़ 42साल के हो चुके है. मुज्ज़फर नगर के छोटे से गाँवमें जन्मे नवाज़ ने बॉलीवुड में अपनी पहचान खुद बनाई है. नवाज़ बॉलीवुड के तीनो खानों के साथ काम क्र चुके है. आईये जाने उनके बारे में कुछ और दिलचस्प बाते।

nawazuddin siddiqui,birthday special,nawazuddin siddiqui is an idol for the youth today,nawazuddin as security guard,bollywood celebs birthday

नवाज़ बहुत ही साधारण परिवार से है।उनके पिता किसान थे और उनके 8 भाई बहन थे। शुरूआती स्कूलिंग के बाद नवाज हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी से साइंस में ग्रेजुएशन किया। उसके बाद वो दिल्ली आ गए।

nawazuddin siddiqui,birthday special,nawazuddin siddiqui is an idol for the youth today,nawazuddin as security guard,bollywood celebs birthday

दिल्ली में नवाज़ुद्दीन को अपने खर्चे चलाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता था। बहुत खोजने के बाद उन्हें चौकीदार की नौकरी मिली। इस नौकरी को पाने के लिए भी नवाज ने बहुत संघर्ष किये। दिल्ली में ही उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया और 1996 में वहां से ग्रेजुएट होकर निकले। उसके बाद नवाज 'साक्षी थिएटर ग्रुप' के साथ जुड़ गए जहां उन्हें मनोज वाजपेयी और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला। इसके बाद वो मुंबई चले आये।

nawazuddin siddiqui,birthday special,nawazuddin siddiqui is an idol for the youth today,nawazuddin as security guard,bollywood celebs birthday

मुंबई में उन्होंने संघर्ष का ऐसा समय भी देखा की वह एक समय खाना खाते तो दूसरे समय के लाले पड़ जाते। उन्होंने कई बार सोचा की सब कुछ छोड़कर वापस गांवचले जाये, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और वो डटे रहे। और इसका नतीजा आज हम सब जानते है।

nawazuddin siddiqui,birthday special,nawazuddin siddiqui is an idol for the youth today,nawazuddin as security guard,bollywood celebs birthday

मुंबई में वो लगातार रिजेक्ट होते रहे.उन्‍होंने कई छोटी-बड़ी फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार किये जैसे वेटर, चोर, मुखबीर आदि। लेकिन, असली पहचान उन्‍हें 'पीपली लाइव', 'क‍हानी', 'गैंग्‍स ऑफ वासेपुर', 'द लंच बॉक्‍स' जैसी फिल्मों से मिली।

nawazuddin siddiqui,birthday special,nawazuddin siddiqui is an idol for the youth today,nawazuddin as security guard,bollywood celebs birthday

अब तक लोगों ने नवाज की प्रतिभा को पहचान लिया था और फिर उनके करियर की गाड़ी चल निकली। हाल ही में शाह रुख खान के साथ 'रईस' में भी उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई। फिल्मफेयर अवार्ड तक जीत चुके नवाज इन दिनों अपनी फिल्म मुन्ना माइकल, बाबु मोशाय बन्दुकबाज आदि की शूटिंग में व्यस्त हैं।

nawazuddin siddiqui,birthday special,nawazuddin siddiqui is an idol for the youth today,nawazuddin as security guard,bollywood celebs birthday

कामयाबी पाने के बाद भी नवाज बिलकुल नहीं बदले हैं। वो फिल्मी पार्टियों से दूर रहते हैं। सादा जीवन जीते हैं। लेकिन, एक्टिंग दमदार करते हैं। 'मांझी: The Mountain Man' में उनका एक संवाद है - "भगवान के भरोसे मत बैठो, क्या पता भगवान ही तुम्हारे भरोसे बैठा हो!" वाकई, नवाज ने कर दिखाया है! नवाज उन लोगों के लिए एक मिसाल हैं, जो लोग यहां मायानगरी में एक्टर बनने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com