किंग खान बने हेरी और अनुष्का बने सेजल

By: Kratika Fri, 09 June 2017 1:17:00

किंग खान बने हेरी और अनुष्का बने सेजल

बॉलिवुड अभिनेता शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का पोस्टर शाहरुख और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर जारी किया . शाहरुख-अनुष्का की इस फिल्म के टाइटल को लेकर लंबे समय से विचार किया जा रहा था लेकिन टाइटल फाइनल नहीं हो पा रहा था।

सबसे पहले इस फिल्म का नाम 'द रिंग' चर्चित हुआ, हालांकि बाद में कहा गया कि फिल्म का टाइटल 'रहनुमा' होगा लेकिन अब जाकर इस फिल्म का नाम फाइनल हुआ है 'जब हैरी मेट सेजल'

शाहरुख ने टाइटल के साथ ही फिल्म के पहले 2 पोस्टर को भी लॉन्च किया है, पोस्टर्स में शाहरुख और अनुष्का की जबरदस्त केमेस्ट्री देखी जा सकती है

'जब हैरी मेट सेजल' को गौरी खान और इम्तियाज अली मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म प्राग, एम्सटरडैम, बुडापेस्ट और पंजाब की खूबसूरत लोकेशन्स में शूट की गई है. शाहरुख इस फिल्म में एक पंजाबी गाइड की भूमिका में हैं वहीं अनुष्का शर्मा फिल्म में एक गुजराती लड़की बनीं है। दोनों की ये साथ में तीसरी फिल्म है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com