कांटे की टक्कर-किसका चलेगा बल्ला, किसकी बोलेगी बॉल

By: Kratika Fri, 16 June 2017 3:57:53

कांटे की टक्कर-किसका  चलेगा बल्ला, किसकी बोलेगी बॉल

कल भारत बनाम बांग्लादेश के बीच हुए सेमीफइनल में भारत ने बांग्लादेश को करारी मात दी। अब फाइनल में भारत का मुकाबला 8 जून को पाकिस्तान से होगा. 10 साल बाद टीम इंडिया किसी फाइनल में पाकिस्तान से दो-दो हाथ करेगी।

भारत के 5 सलामी बल्लेबाज़ 1. रोहित शर्मा

icc champions trophy,india vs pakistan final match on 18 june,india vs pakistan

रोहित शर्मा ICC Champions Trophy में काफी अच्छी फॉर्म में नज़र आये है। उनके स्कोर कार्ड पर नज़र डाले तो हम कह सकते है उन्होंने अपनी टीम के लिए बहुत ही अच्छा परफॉर्म किआ है। सीरीज़ के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 91 रन बनाये, दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 78 रन ,तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 रन बनाये और सेमीफइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 1 शानदार नाबाद पारी खेलते हुए 123 रन बनाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।

2. शिखर धवन

icc champions trophy,india vs pakistan final match on 18 june,india vs pakistan

बात की जाये शिखर धवन की तो इन्होने अपना और अपने देश का इस सीरीज़ में शिखर (सिर) काफी ऊचा किया है। इस सलामी बल्लेबाज ने क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। सचिन 18 मैचों में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाडी थे लेकिन शिखर धवन ने 16 मैचों में ही 1000 रन पूरे कर के ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया । इनका स्कोर देखा जाये तो इन्होने हर मैच में कम से कम 80 रन की औसत से रन बनाये है । पाकिस्तान के खिलाफ -68 रन , श्रीलंका के खिलाफ 125 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 78 रन और बांग्लादेश के खिलाफ 46 रन बनाये है।

3 विराट कोहली

icc champions trophy,india vs pakistan final match on 18 june,india vs pakistan

जैसा इनका नाम है वैसा ही काम है, विराट हमेशा कुछ बड़ा ही करना चाहते है। बात की जाये कल के मैच की तो विराट ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 96 रन बनाये। और इसी के साथ उन्होंने अपने नाम 1 और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वो वनडे क्रिकेट में सबसे काम परियो में 8000 रन पुरे करने वाले पहले खिलाडी बन गए है। उन्होंने सिर्फ 175 परियो में ही ये मुकाम हासिल कर लिए। बाकि के मेचो में भी विराट की परफॉरमेंस सही रही. सिवाय श्रीलंका के खिलाफ वो 0 रन पे आउट हुए बाकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 76 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 81रन का बड़ा स्कोर बनाया।

4 युवराज सिंह

icc champions trophy,india vs pakistan final match on 18 june,india vs pakistan

ये भारत के विस्फोटक बल्लेबाजों में से 1 है। इन्होने पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 32 गेंदों में 53 रन बनाय। श्रीलंका के खिलाफ ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए 7 रन बनाकर ही आउट हो गए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने 23 रन बनाये।

5. महेंद्र सिंह धोनी

icc champions trophy,india vs pakistan final match on 18 june,india vs pakistan

द फिनिशर कहे जाने वाले भारत के पूर्व कप्तान धोनी ने भारत को न सिर्फ केवल वर्ल्ड कप जितवाया है,बल्कि पाकिस्तान को हमेशा धूल चट वाई है। बैटिंग के 4 -5 क्रम में आकर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हमेशा मैच खतम करने में रहते है। इस सीरीज़ में 4 मैचों में से 1 मैच में 63 रन की पारी खेली है।

icc champions trophy,india vs pakistan final match on 18 june,india vs pakistan

वैसे तो पाकिस्तान के बॉलर इस बार कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन भारत को पाकिस्तान के मजबूत और तेज गेंदबाजो के आक्रमण की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान, मोहम्मद आमिर, फहीम अशरफ, हसन अली और स्पिन गेंदबाज इमाद वसीम भारत की मजबूत बल्लेबाजी की भी परीक्षा ले सकते हैं.

1. हसन अली

icc champions trophy,india vs pakistan final match on 18 june,india vs pakistan

चैंपियंस ट्रॉफी के 4 मैचों में हसन ने अब तक 10 विकेट लिए है भारत को चुनौती सबसे ज्यादा इसी बॉलर से मिलेगी। लेकिन भारत के खिलाफ इनका जलवा फीका रहा उन्होंने १ विकेट लेकर 70 रन दिए थे।

2. जुनैद खान

icc champions trophy,india vs pakistan final match on 18 june,india vs pakistan

वैसे तो इन्होने अभी तक सीरीज में केवल ५ विकेट ही लिए है मगर इनकी बोलिंग के सामने अच्छे अच्छे खिलाडी घबरा जाते है। भारत के साथ इनका मैच नहीं हुआ है, देखते है 18 को यह क्या कमाल दिखते है।

3. मोहमद आमिर, फहीम अशरफ , इमाद वसीम

icc champions trophy,india vs pakistan final match on 18 june,india vs pakistan

इन्होने वैसे तो कुछ खासा कमल नहीं दिखाया है। देखते है अब ये भारत के खिलाफ क्या कमाल दिखाते है , अभी इनकी झोली में 2-2 विकेट है

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com