छोटे परदे के छोटे कलाकार
By: Megha Tue, 13 June 2017 2:00:48
भारतीय टीवी सीरियल हर घर से
जुड़ा हुआ है। ये सीरियल हमारी जिंदगी से अपना छोड़ते है जिनकी वजह से इन्हे
देखना बहुत ही जरूरी हो जाता है। और ऐसे मे इन टीवी सीरियल के बाल कलाकार उनकी मनमोहक अदाओ से हमारा दिल जीत लेते है। टीवी सीरियल की बात करे तो ऐसा कोई सा
भी सीरीयल बही होगा जो समाज से जुड़े मुद्दों से हमारा मनोरंजन नहीं करते
होंगे। और इनसे जुड़े ये बाल कलाकार जो अपनी मासूमियत से हर की किसी के दिल
मे जगह बना लेते है। तो आइये मिलते है छोटे पर्दे के छोटे कलाकारों
से..........
अमृता मुखर्जी
अमृता 28 नवंबर 2006 मे जन्मी थी।
इन्होने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सीरियल 'बड़े अच्छे लगते है' मे राम प्रिय की
बेटी का किरदार निभाया था। इन्होने अपनी अदाओ से सभी का दिल जीत लिया था।
रुहानिका धवन
रुहानिका का जन्म 25 सितम्बर 2007 है। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इन्होने सीरियल ' ये है मोहब्तें ' से अपने करियर की शुरुआत की है जिसमे अब ये पीहू के किरदार से काफी खुश है। इन्होने भी अपनी भोलेपन और सादगी से सभी का दिल जीत है।
अर्शीन नामादर
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर शुरुआत सीरियल 'नामकरण ' से है। अर्शीन बहुत होनिहार लड़की है। यह टीवी का नया चेहरा है।
अफसाना अहमद
इन्होने अपने केयर की शुरुआत थियेटर से की है और अब सावधान इंडिया मे अपना रोल कर रही है।
रूद्र सोनी
रूद्र सोनी टीवी पर चल रहे पेशवा बाजीराव मे बाजीराव का किरदार निभा रहे है। इन्होने सब टीवी पर बलवीर सीरियल से अपने करियर शुरुआत की थी।
जागृती सेठिया
यह भी सोनी टीवी चल रहे पेशवा बाजीराव मे मस्तानी की भूमिका कर रही है।