दीपिका ने कान्स फिल्म फेस्टिवल पर बिखेरे अपने जलवे
By: Kratika Thu, 18 May 2017 12:19:15
कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने लुक से
सबका मन मोह लिया है। 70वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन ये अभिनेत्री
रेड कार्पेट पर नज़र आईं। दीपिका ने यहां लोरियल पेरिस को रिप्रेजेंट किया। रेड कार्पेट पर उनके इस लुक की चर्चा हर तरफ हो रही है।
दीपिका यहां रेड कार्पेट पर Marchesa Fashion के पर्पल गाउन में नज़र आईं
जिसमें वो बहुत ही ग्लैमरस लग रही थीं. दीपिका ने अपने कांस लुक और भी
बेहतर बनाने के लिए De Grisogono की एक्सेसरिज पहनीं हुईं थीं और Jimmy
Choo की हाई हील्स ने उनके लुक को और भी हॉट बना दिया था। जब अपने अंदाज में दीपिका रेड कार्पेट पर पहुंची तो लोग देखते रह
गए।