ये हैं बॉलीवुड के 5 सबसे लंबे एक्टर्स

By: Abhishek Mon, 03 Apr 2017 12:06:49

ये हैं बॉलीवुड के 5 सबसे लंबे एक्टर्स

इस बात में कोई दोराय नहीं है के लड़कियां लंबे लोगों को ज्यादा पसन्द करती हैं। लड़को में उनकी लंबाई उतनी ही मायने रखती है जितनी कि लड़कियों में उनकी खूबसूरती। बॉलीवुड में कई कलाकारों ने अपने काम और अभिनय से लोगो के दिलों पर राज किया है। इनमें कई सितारे ऐसे हैं जिनकी लंबाई के कारण उनका अलग ही नाम है। इनमे कई मसहूर भी हैं और कुछ नहीं लेकिन इनकी अच्छी लंबाई के कारण इनका अलग ही रुतबा है।

आइये जानते है ऐसे एक्टर्स के नाम जिनकी अच्छी लंबाई है :

अरुणोदय सिंह (6 फ़ीट 4 इंच)

entertainment,actors,amitabh bachchan,5 tallest male actors of bollywood,arunoday singh,nikitin dheer,boman irani,arjun rampla,tallest actors of bollywood,bollywoos,heights of actors

बॉलीवुड के सबसे लंबे एक्टरों में शुमार अरुणोदय बेहतरीन अभिनेता भी हैं। इनकी लंबाई के साथ साथ इनकी आवाज़ भी दमदार है।

अभिषेक बच्चन (6 फ़ीट 3 इंच)

entertainment,actors,amitabh bachchan,5 tallest male actors of bollywood,arunoday singh,nikitin dheer,boman irani,arjun rampla,tallest actors of bollywood,bollywoos,heights of actors

अपने पापा की तरह अभिषेक की भी काफी अच्छी लंबाई है। बॉलीवुड में लंबाई के मामले में वो दुसरे नम्बर पर आते हैं।

अमिताभ बच्चन (6 फीट 2.5 इंच)

entertainment,actors,amitabh bachchan,5 tallest male actors of bollywood,arunoday singh,nikitin dheer,boman irani,arjun rampla,tallest actors of bollywood,bollywoos,heights of actors

  अपने करियर के शुरूआती दौर से ही अपनी लम्बाई के कारण अमिताभ मशहूर रहे थे। हालांकि लम्बाई के मामले में अपने जूनियर बच्चन से थोडा पीछे रह गये अमिताभ बच्चन।

बोमन ईरानी (6 फीट 2 इंच)

entertainment,actors,amitabh bachchan,5 tallest male actors of bollywood,arunoday singh,nikitin dheer,boman irani,arjun rampla,tallest actors of bollywood,bollywoos,heights of actors

अपने बेहतरीन अभिनय से कई फिल्मों में जान फूंक देने वाले बोमन यहाँ भी पीछे नहीं हैं। बोमन लम्बाई के मामले में भी सबको पीछे छोड़ रहे हैं।

अर्जुन रामपाल (6 फीट 1 इंच)

entertainment,actors,amitabh bachchan,5 tallest male actors of bollywood,arunoday singh,nikitin dheer,boman irani,arjun rampla,tallest actors of bollywood,bollywoos,heights of actors

मॉडल से एक्टर बने अर्जुन ने अपने लुक से कई लड़कियों को दीवाना बनाया है। 6 फीट से उपर की हाइट के एक्टरों में अर्जुन रामपाल का भी नाम लिया जाता है।

निकेतन धीर (6 फ़ीट 4 इंच)

entertainment,actors,amitabh bachchan,5 tallest male actors of bollywood,arunoday singh,nikitin dheer,boman irani,arjun rampla,tallest actors of bollywood,bollywoos,heights of actors

निकेतन धीर ने अपने करियर की शुरुआत आशुतोश ग्वारिकर की जोधा अकबर नामक फिल्म से की थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com