फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ज़ोमैटो (Zomato) के एक मजेदार ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग हंस-हंसकर बेहाल हो गए और उन्होंने बढ़ चढ़कर इसपर कमेंट भी कर रहे है। दरहसल, बुधवार को फूड डिलीवरी ऐप्प Zomato ने एक मजेदार ट्वीट करते हुए अपने ग्राहकों से कहा कि 'दोस्तो, कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए'। इस ट्वीट को करीब 19 हज़ार लोगों ने लाइक किया। ऐसी सलाह वो भी फूड डिलीवरी ऐप्प से सुनकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए और तो और यही नहीं इस ट्वीट पर न सिर्फ लोगों की बल्कि दूसरे ब्रांड और कंपनियों की प्रतिक्रिया आ रही है...
Guys, kabhi kabhi ghar ka khana bhi kha lena chahiye
— Zomato India (@ZomatoIN) July 3, 2019
YouTube India के ऑफशियल एकाउंट ने ट्वीट किया, कभी-कभी रात के तीन बजे, फोन साइड पर रखकर जाना चाहिए.
Guys, kabhi kabhi raat ke 3 baje, phone side pe rakh ke 😴 jaana chahiye https://t.co/pnhLejzVBK
— YouTube India (@YouTubeIndia) July 5, 2019
वहीं, दूसरी आरे Amazon Prime ने लोगों से चेंज के लिए टीवी पर केबल देखने की सलाह दी.
guys, kabhi kabhi cable pe bhi kuch dekh lena chahiye https://t.co/HKxxCUfMc2
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) July 4, 2019
MobiKwik ने लोगों से कहा कि ऐप्प के बजाए उन्हें कभी-कभी लाइन में खड़े होकर अपने बिलों का पेमेंट करना चाहिए.
वहीं, ट्रैवल और होटल बुकिंग वेबसाइट Ixigo ने लोगों से घर पर रहने के लिए कहा.
Guys, kabhi kabhi ghar par bhi baithna chahiye! https://t.co/pVHLU6A3KY
— ixigo (@ixigo) July 5, 2019
लेकिन Zomato ने आखिर में सारे ट्वीट्स का स्नैपशॉट लेकर एक और मजेदार ट्वीट करते हुए सबकी बोलती बंद कर दी.