सिरोही : तीन महीने से नहीं मिली सैलेरी तो युवक ने लगाई फांसी, गांवों वालों ने किया थाने के बाहर प्रदर्शन

By: Ankur Sat, 20 Nov 2021 10:31:20

सिरोही : तीन महीने से नहीं मिली सैलेरी तो युवक ने लगाई फांसी, गांवों वालों ने किया थाने के बाहर प्रदर्शन

सिरोही के शिवगंज तहसील से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां एक युवक तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण मानसिक तनाव का सामना कर रहा था और इसके चलते उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। थानाधिकारी ने बताया कि शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर ही धरने पर बैठ गए। पोस्टमार्टम करवाने से भी मना कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग गांव वालों के साथ थाने पहुंचे। आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के लिए समझाया, लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़ गए। थाने के बाहर भी प्रदर्शन किया गया। थानाधिकारी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शिवगंज थाने के सीआई बुद्धाराम चौधरी ने बताया कि कानाकोलर गांव के रहने वाले अनाराम देवासी ने घर में ही फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। अनाराम जियाजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। उससे पहले ही परिवार ने शव को उतारकर जमीन पर रख दिया। थानाधिकारी ने बताया कि शव के पास एक सुसाइड मिला। जिसमें नौकरी के कारण मानसिक तनाव में आना बताया। सुसाइड नोट में लिखा-'मैं मेरी पत्नी और बच्चों से बहुत प्यार करता हूं, लेकिन फाइनेंस कंपनी के संचालक कई तरीके से मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं। लगातार पैसों को लेकर दबाव बनाया जाता है। 3 महीने से वेतन भी नहीं दिया है। तनाव को सहन नहीं कर पाया। इस कारण फांसी के फंदे पर लटक कर जीवन समाप्त कर रहा हूं।'

ये भी पढ़े :

# झारखंड : नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को बम से उडाया, 24 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

# कटरीना-विक्की की शादी में शिरकत करने तीन दिन पहले पहुंचेंगे रोहित शेट्‌टी-करण जौहर और कबीर खान, करेंगे टाइगर सफारी

# MP News: इंदौर में डेंगू का कहर जारी, 10 बच्‍चों समेत मिले 21 नए मरीज; कुल संख्या 1000 के पार

# RAS 2021 : RPSC ने 24 दिन में ही जारी कर दिया परीक्षा परिणाम, यहां जानें क्या रही कट ऑफ

# UP News: मेरठ में 10 फीट गहरे नाले में गिरकर युवक की मौत, रायबरेली में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com