झुंझुनूं : पिस्टल की शेप वाले लाइटर को लहराकर धमकाता रहा युवक, होटल में खाना नहीं खिलाने से था गुस्सा

By: Ankur Sat, 10 Apr 2021 10:10:27

झुंझुनूं : पिस्टल की शेप वाले लाइटर को लहराकर धमकाता रहा युवक, होटल में खाना नहीं खिलाने से था गुस्सा

झुंझुनूं में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां देर रात एक होटल में युवक ने तांडव मचाकर रखा और पिस्टल की शेप वाले लाइटर को लहराकर धमकाता रहा। युवक होटल संचालक पर गुस्सा था क्योंकि उन्हें बैठाकर खाना नहीं खिलाया जा रहा था। पूरी घटना होटल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इसमें एक युवक होटल संचालक पर पिस्टल तानता हुआ दिख रहा है। पुलिस आरोपी युवक चंदी और उसके एक साथी नवीन को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

घटना शहर के रोड नंबर दो स्थित एक होटल की है। यहां कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक, रात 8 बजे बाद होटल में बैठाकर खाना नहीं खिला सकते हैं। इस कारण से होटल संचालक ने कार में अपने साथी के साथ आए युवक को अंदर बैठाने से मना कर दिया। इस पर युवक बिफर गया। वह गाड़ी के पास गया और वहां से नकली पिस्टल निकालकर ले गया। वह नकली पिस्टल तानकर युवक को होटल संचालक को धमकाने लगा।

युवक के हाथ में पिस्टल देखकर होटल संचालक भी सहम गया। वह चुपचाप रहा और उसे समझाता रहा। होटल संचालक को पिस्टल के नकली होने की जानकारी नहीं थी। युवकों के वहां से जाते ही होटल मालिक ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पिस्टल दिखाकर धमकाने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। युवकों के बारे में पूछताछ की गई। सीसीटीवी चेक किया गया। इसके बाद कार नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। जांच की गई तो सामने आया कि पिस्टल नकली है। वह सिर्फ एक लाइटर है, जो पिस्टल की तरह का था।

ये भी पढ़े :

# नाइट कर्फ्यू के चलते सूनी हुई राजधानी जयपुर की सड़कें, 7 बजे से गिरने लगे थे दुकानों के शटर

# जोधपुर में कोरोना ने मचाया कोहराम, सामने आए रिकॉर्ड 599 नए संक्रमित

# बाड़मेर : पलटी स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो, दर्जन भर बच्चे घायल, 4 की हालत गंभीर

# उदयपुर : आज आए अब तक के सबसे अधिक मामले, जिला प्रशासन ने कई इलाकों में लगाया कर्फ्यू

# बीकानेर : इस बार नवरात्रि में नहीं हो पाएंगे मातारानी के दर्शन, बंद रहेगा करणी माता मंदिर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com