बढ़ते कोरोना के बीच गहलोत सरकार का नया कदम, हर घर पहुंचाई जाएगी कोविड ट्रीटमेंट किट

By: Ankur Thu, 06 May 2021 6:09:00

बढ़ते कोरोना के बीच गहलोत सरकार का नया कदम, हर घर पहुंचाई जाएगी कोविड ट्रीटमेंट किट

कोरोना के आंकड़े हर दिन बढ़ते जा रहे हैं और संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। इस संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन कड़े इंतजाम कर रहा हैं और सख्त कदम उठा रहा हैं। इस बीच गहलोत सरकार ने नया कदम उठाया हैं जिसके तहत अब हर घर कोविड ट्रीटमेंट किट भेजी जाएगी जो कोरोना के हल्के लक्षण के समय मरीजों को दी जाती है। हालांकि इन किटों को प्राथमिकता के आधार पर पहले उन घरों में भिजवाया जाएगा, जहां कोविड मरीज हैं और होम आइसोलेशन में है। इसके अलावा उन एरिया में भी प्राथमिकता से वितरित करवाया जाएगा, जहां सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।

कोविड ट्रीटमेंट किट में ये मिलेंगी दवाइयां

सचिव ने बताया कि कोरोना ट्रीटमेंट किट में 5 तरह की टेबलेट होगी। इसमें एजीथ्रोमायसिन (AZITHROMYCIN) टेबलेट 500 एमजी की 3 गोली, पैरासिटामोल (PARACETAMOL) 500 एमजी की 10 गोली, लिवोसिट्राजिन (LEVOCEITRIZINE) 50 एमजी की 10 गोली, जिंक सल्फेट (ZINC SULPHATE ) 10 एमजी की 20 गोली और एस्कोरबिक एसिड (ASCORBIC ACID) 500 एमजी की 10 गोली होगी।

चिकित्सा विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि हमने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को ये निर्देश दिए हैं कि इन दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखें और स्टॉक नहीं होने पर मुख्यालय पर डिमांड भिजवाएं, ताकि दवाइयां जिलों में पहुंचाई जा सकें। उन्होंने बताया कि इन दवाइयों के प्रयोग से हल्के लक्षण वाले मरीजों व उनके संपर्क में आए मरीजों को लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़े :

# अलवर : 18 प्लस को लग चुकी 35 हजार वैक्सीन, राज्य में पहुंचा सबसे ऊपर

# जैसलमेर : अस्पताल का दौरा कर मरीजों से सीधे संपर्क में थे कलेक्टर आशीष मोदी, हुए कोरोना संक्रमित

# जोधपुर : नाबालिग से तीन ने किया सामूहिक दुष्कर्म, विडियो बनाकर पांच साल तक करते रहे यौन शोषण

# जोधपुर : पुलिस ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, लॉकडाउन में बेवजह घूम रहे लोगों की भेजें तस्वीरें, होगी कारवाई

# भरतपुर : बैंक सर्वर में खराबी के कारण बच गए लाखों रुपए, ऑनलाइन ठगों के मंसूबे नहीं हुए पूरे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com