भारत में वॉट्सऐप ने बैन किए 23.87 लाख अकाउंट्स, ये है वजह
By: Priyanka Maheshwari Fri, 02 Sept 2022 10:19:16
WhatsApp ने जुलाई महीने में लगभग 23 लाख अकाउंट्स को बैन किया है। इन अकाउंट्स को IT Rules, 2021 के अनुसार बैन किया गया है। इसकी जानकारी ऐप ने गुरुवार को दी है। कंपनी के स्पोकपर्सन ने बताया, 'इन अकाउंट्स को IT Rules 2021 के अनुसार बैन किया गया है। जुलाई महीने में कंपनी ने कुल 2,387,000 अकाउंट्स बैन किए हैं।' इससे पहले जून महीने में 22 लाख अकाउंट्स को बैन किया था, जो जुलाई में बढ़कर 23 लाख से ज्यादा हो गए हैं। यूजर्स की शिकायत और नियमों को तोड़ने के चलते इन अकाउंट्स को बैन किया गया है। WhatsApp सीधे यूजर्स को बैन का नोटिस नहीं भेज रहा है। ऐप का कहना है कि इन अकाउंट्स को यूजर्स के फीडबैक के बाद बैन किया गया है। कई यूजर्स ने अभद्रता या नुकसानदायक व्यवहार की शिकायत की है। WhatsApp को जुलाई महीने में 574 शिकायत मिली हैं।
दरअसल, वॉट्सऐप हर महीने ऐसे अकाउंट्स को बैन करता है या अपने प्लेटफॉर्म से रिमूव करता है। इस लिस्ट में वे अकाउंट्स होते हैं, जिन पर यूजर्स ने रिपोर्ट किया होता है या फिर जिन्होंने ऐप्स की पॉलिसी का उल्लंघन किया होता है।