एक हफ्ते तक बंद रहेंगे इस राज्य के सभी स्कूल – कॉलेज, भीषण लू के चलते लिया गया ये फैसला
By: Priyanka Maheshwari Mon, 17 Apr 2023 10:28:55
पश्चिम बंगाल में अधिकतर स्थानों पर दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है। इसके अभी और बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि लू की स्थिति 19 अप्रैल तक बनी रहेगी। ऐसे में भीषण लू की स्थिति को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को ऐलान किया कि राज्य में अगले सप्ताह सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बच्चे स्कूल से लौटने के बाद सिरदर्द और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत कर रहे हैं। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने एक स्थानीय चैनल से कहा कि भीषण लू की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अगले सप्ताह सोमवार से शनिवार तक स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं प्राइवेट स्कूल कॉलेजों से भी आग्रह करती हूं कि वे भी इस अवधि के दौरान ऐसा ही करें। इससे पहले, पश्चिम बंगाल सरकार ने चिलचिलाती गर्मी के मद्देनजर पहाड़ी इलाकों को छोड़कर सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश तीन हफ्ते पहले दो मई से घोषित करने का आधिकारिक नोटिस जारी किया था।