पश्चिम बंगाल में बड़ा सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार मेटाडोर, 18 लोगों की मौत
By: Priyanka Maheshwari Sun, 28 Nov 2021 10:29:39
पश्चिम बंगाल के नदिया के हांसखाली इलाके में शनिवार रात एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे में मरने वालों में 10 पुरुष, 6 महिलाएं और एक 6 साल की बच्ची भी है। यह हादसा रात करीब 2 बजे हुआ।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब उत्तर 24 परगना के बगदा से शवों को लेकर 20 से ज्यादा लोग मेटाडोर में नवद्वीप श्मशान घाट की ओर जा रहे थे। ऐसे में यह मेटाडोर फुलबाड़ी इलाके में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराई। घने कोहरे और तेज रफ्तार की वजह से दुर्घटना का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया।