राजस्थान में जारी है सर्दी का सितम, 21 व 22 जनवरी को बारिश की चेतावनी, सताएगा कोहरा

By: Ankur Tue, 18 Jan 2022 12:45:21

राजस्थान में जारी है सर्दी का सितम, 21 व 22 जनवरी को बारिश की चेतावनी, सताएगा कोहरा

सर्दियों का मौसम जारी हैं जहां सर्द हवाओं ने लोगों की कंपकपी छुड़ा दी हैं। पिछले 24 घंटों में कोटा संभाग के जिलों में सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। कोटा में अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि औसत से 12.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। वहीँ बात करें कोहरे की तो धुंध बरकरार है। सर्द हवाओं ने लोगों को जकड़ रखा है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी 50 मीटर की रही। वाहन चालकों को भी परेशानी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में 21 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके कारण आगामी 21 व 22 जनवरी को अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग सहित अन्य जिलों में कई जगहों पर बूंदाबांदी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर व कोटा संभाग और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं कहीं हल्के दर्जे की बारिश होगी। इससे सर्दी में तेजी आएगी। वहीं, दिन में तेज ठंड और घने कोहरे की स्थिति भी आगामी 48 घंटे तक बने रहने की प्रबल संभावना है।

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जयपुर जिले में 21 जनवरी को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इसके बाद 22 और 23 जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की है। आगामी दिनों में जयपुर का अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच बना रहेगा।

ये भी पढ़े :

# जानिए कोरोना के इलाज में कौनसी दवाओं का करे सेवन और किनसे बचे? WHO की पूरी गाइडलाइन

# आंध्र प्रदेश: बलि के दौरान बकरे की जगह काट दी इंसान की गर्दन, आरोपी गिरफ्तार

# 18 साल बाद टूटा रिश्ता, धनुष और ऐश्वर्या हुए अलग, दोनों की पोस्ट वायरल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com