राजस्थान में अगले दो दिन फिर चलेगी धूलभरी आंधी, कुछ जगहों पर बारिश के आसार

By: Ankur Wed, 14 Apr 2021 4:07:44

राजस्थान में अगले दो दिन फिर चलेगी धूलभरी आंधी, कुछ जगहों पर बारिश के आसार

राजस्थान में बीते दिनों में तापमान तेज देखने को मिला जिसको लेकर अब खबर आई हैं कि आने वाले दो दिनों में फिर धूलभरी आंधी चलेगी और कई जगहों पर बारिश के आसार भी हैं। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में 50-60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज अंधड़ चलने की आशंका जताई है। राज्य में 15 व 16 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के साथ-साथ पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में भी तेज अंधड़ का सामना करना पड़ सकता हैं। मौसम विभाग ने 16 से 18 अप्रैल तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के किसानों के लिए भी अलर्ट जारी किया है कि फसल कटकर खेतों या मंडियों में खुली पड़ी है, तो उसे सुरक्षित भंडारण स्थानों पर रखें। आंधी के साथ-साथ होने वाली हल्की बारिश से पकी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।

मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में अगले 3 दिन एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पश्चिमी राजस्थान में देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को बीकानेर, जोधपुर संभाग के बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, हनुमानगढ़, गंगानगर जिलों में तेज अंधड़ चलने की आशंका है, जिसकी अधिकतम गति 50 से 60 किलोमीटर तक हो सकती है। इसके अलावा कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम के इस प्रभाव से आगामी दो दिन तक प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। अधिकांश शहरों में दिन और रात के तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है।

ये भी पढ़े :

# CBSE 10th Exam 2021 Cancelled: कांग्रेस ने की केंद्र सरकार की तारीफ, कहा- 'वेल डन मोदी जी'

# लो कर लो बात! कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच अस्पताल से ही चोरी हो गई 300 से ज्यादा डोज

# CBSE 10वीं बोर्ड के एग्जाम रद्द, 12वीं की परीक्षाएं टली

# बड़ी खबर: CM योगी आदित्यनाथ भी हुए कोरोना संक्रमित; कुछ दिन पहले लगवाई थी वैक्सीन

# टल सकती है CBSE 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं; PM मोदी और शिक्षा मंत्री निशंक की बैठक खत्म!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com