जोधपुर के तीनों प्रमुख जलाशयों कायलाना, तखतसागर व सूरपुरा में राजीव गांधी लिफ्ट नहर के जरिये हिमालय का पानी लाकर संग्रहित किया जाता है। इसके लिए जलदाय विभाग इंदिरा गांधी नहर में प्रस्तावित क्लोजर की तैयारी कर रहा हैं और इसके लिए विभाग माह में तीन बार जलापूर्ति में कटौती कर पानी एकत्र करने में जुटा है। इसी के चलते 3 व 4 जनवरी को जोधपुर में जलापूर्ति बाधित रहेगी। तीन जनवरी को होने वाली जलापूर्ति 4 जनवरी को होगी। वहीं 4 जनवरी को होने वाली जलापूर्ति 5 जनवरी को होगी।
इंदिरा गांधी नहर में फरवरी माह के अंत में मरम्मत के लिए 70 दिन का क्लोजर लिए जाने का प्रस्ताव है। हालांकि जलदाय विभाग का प्रयास है कि यह क्लोजर 70 के बजाय 60 दिन का ही लिया जाए, ताकि जलापूर्ति व्यवस्था में दिक्कत न हो। इस माह जल संसाधन विभाग के साथ प्रस्तावित बैठक में क्लोजर की अवधि को लेकर फैसला किया जाएगा।
विभाग रखरखाव के नाम पर एक-एक दिन जलापूर्ति को रोक कायलाना, तखतसागर व सूरपुरा में पानी एकत्र कर रहा है। जोधपुर के तीनों प्रमुख जलाशयों इस पानी को जोधपुर शहर सहित कुछ ग्रामीण क्षेत्र में भी वितरित किया जाता है। इन तीनों जलाशयों के पूरी क्षमता से भरा होने पर जोधपुर शहर में सत्रह से उन्नीस दिन तक आसानी से जलापूर्ति की जा सकती है। अधिकारियों का मानना है कि सर्दी के दिनों में पानी की खपत कम हो जाती है। ऐसे में पानी को बचाना अधिक सुविधाजनक है।