राजस्थान में रहेगा कोहरे का कहर, सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, आज भी बारिश होने की संभावना

By: Ankur Mon, 27 Dec 2021 1:07:38

राजस्थान में रहेगा कोहरे का कहर, सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, आज भी बारिश होने की संभावना

राजस्थान में बीते दिन रविवार को कई शहर बारिश से तरबतर हुए जिसकी वजह से सोमवार की सुबह सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। राजस्थान के 14 से ज्यादा शहरों में बीते दिन बारिश हुई और मौसम विभाग से मिली रिपोर्ट देखे तो आज भी जोधपुर, अजमेर, जयपुर और कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की सम्भावना है। वहीं 28 दिसंबर को भी जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, जयपुर, कोटा के अलावा उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

सोमवार को सर्दी का असर दोबारा बढ़ गया है। जयपुर ,नागौर, अजमेर, अलवर सहित कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। जयपुर के ग्रामीण इलाकों में सीजन का पहला घना कोहरा देखने को मिला। इससे विजिबिलिटी बहुत कम रह गई। 150 मीटर दूर खड़ा व्यक्ति या वाहन भी नहीं दिख रहा था। कोहरे के कारण हाईवे सहित अन्य मार्गों पर वाहन चालकों को लाइट ऑन करके कम स्पीड में गाड़ियां चलानी पड़ी। जयपुर शहर में अलसुबह तक बादल छाने के साथ कोहरा भी छाया हुआ था, लेकिन जैसे-जैसे कोहरा हटता चला गया, हल्की गुनगुनी धूप निकलने लगी, जिससे लोगों को सर्दी से मामूली राहत मिली।

जयपुर में बीते 12 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 4.9MM बारिश हुई। जयपुर के अलावा अजमेर, नागौर, अलवर, बीकानेर, श्रीग्ंगानगर हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, टोंक और करौली जिले में बारिश हुई। जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक प्रदेश के कोटा, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में आज भी बारिश होने की संभावना है। इधर बारिश फसलों के लिए भी अच्छी रही। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक ये समय रबी की फसलों को पानी देने का है और ऐसे में बारिश होना काफी फायदेमंद है। कोहरा और नमी ज्यादा होने से भी फसलों को काफी फायदा होगा।

ये भी पढ़े :

# BFF करीना-अमृता ने करिश्मा के घर मनाई पार्टी, बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ पहुंचीं मलाइका इसलिए हुईं ट्रोल

# सचिन पायलट ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में बीजेपी का पता ही नहीं

# भरतपुर : बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को बोलेरो ने मारी टक्कर, दोनों की मौत, ड्राईवर फरार

# ऑल ब्लैक लुक में ट्यूनिंग करते दिखे रणबीर-आलिया, शिल्पा ने मसूरी में लिया जलेबी और रबड़ी का मजा

# VDO भर्ती परीक्षा के लिए राजस्थान रोडवेज में मुफ्त यात्रा बनी परेशानी, लापरवाही के चलते बसों में भीड़

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com