दादी के साथ प्रवचन सुनने गई किशोरी का किडनैप कर गैंगरेप, भाई के बुलाने का बहाना बना ले गए बाइक पर

By: Ankur Wed, 09 Feb 2022 11:57:17

दादी के साथ प्रवचन सुनने गई किशोरी का किडनैप कर गैंगरेप, भाई के बुलाने का बहाना बना ले गए बाइक पर

राजस्थान के चुरू से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां दादी के साथ प्रवचन सुनने गई 16 साल की किशोरी को किडनैप कर उसके साथ गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया। किशोरी को भाई के बुलाने का बहाना बनाकर किशोर बाइक पर ले गया था। दो दोस्तों ने किशोरी से गैंगरेप किया। घटना के बारे में किसी को बताने पर जान मारने की धमकी दी। दोनों आरोपी उसे बाइक पर बैठकर घर के पास छोड़कर फरार हो गए। घर आने पर डरी-सहमी बेटी से परिजनों ने पूछा तो उसने आपबीती सुनाई। परिजनों ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल करवाया है।

बीदासर थानाधिकारी महेंद्र चावला ने बताया कि एक व्यक्ति ने बुधवार दोपहर मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी 16 साल की बेटी मंगलवार शाम को दादी के साथ प्रवचन सुनने गई थी। प्रवचन पंडाल के बाहर किशोरी खड़ी थी। इसी दौरान गांव का रहने वाला नाबालिग लड़का आया। उसने किशोरी को कहा कि तुझे तेरा भाई बुला रहा है। विश्वास में आकर वह उसके साथ बाइक पर बैठकर चल गई।

घर नहीं ले जाकर वह किशोरी को माणकसर तालाब की ओर ले गया। पूछने पर बोला कि तेरा भाई तालाब के पास खड़ा है। तालाब के पास चलने की कहने पर मना करने पर भी वह नहीं माना। जबरन ले जाकर उसके साथ रेप किया। तभी, आरोपी का दोस्त भी वहां आ गया। जिसने भी नाबालिग के साथ रेप किया। चिल्लाने और रोने पर आरोपी दोनों लड़कों ने उसको चाकू दिखाया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

ये भी पढ़े :

# बारां : गाय को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, बाप-बेटी सहित 3 की मौत

# REET को लेकर उपजा विवाद नहीं ले रहा थमने का नाम, लेवल-1 अभ्यर्थी के 3 नंबर आए जबकि आंसर-की में 140 उत्तर सही

# अजमेर : बाल विवाह के बाद धोक लगाने मंदिर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, सोता रहा प्रशासन!

# राजस्थान में फिर चिंता बढ़ाने लगा कोरोना, 8 फीसदी संक्रमण दर के साथ मिले 3728 नए पॉजिटिव, 17 की मौत

# हिमाचल में मिले 653 नए संक्रमित जबकि 1042 हुए रिकवर, सुधर रहे हालात

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com