कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर CM योगी एक्‍शन में, गोरखपुर में कल से लगेगा नाइट कर्फ्यू

By: Pinki Sat, 10 Apr 2021 5:29:06

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर CM योगी एक्‍शन में, गोरखपुर में कल से लगेगा नाइट कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के बीच आज शनिवार को गोरखपुर (Gorakhpur) के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में गोरखपुर में नाइट कर्फ्यू लगाने फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर के डीएम को नाइट कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए। जिसके बाद गोरखपुर में नाइट कर्फ्यू लगाने की तैयारी तेज हो गई है। गोरखपुर में रविवार की रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री ने गोरखपुर मंडल के जिलों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज में कोविड के मामलों, जांच और टीकाकरण की स्थिति की बिंदुवार समीक्षा की। उन्हें बताया गया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग पर लगातार फोकस किया जा रहा है।

बैठक में सीएम योगी ने कहा कि कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जारी दिशा निर्देशों का हर हाल में अनुपालन कराएं। जिलों में कोविड केस की संख्या का आकलन कर नाईट कर्फ्यू का निर्णय डीएम अपने स्तर से लें, लेकिन यह स्थिति आने से पहले जिला प्रशासन ऐसी व्यवस्था बनाए, जिससे कोई भी सार्वजनिक आयोजन, विवाह समारोह या अन्य कार्यक्रम रात 9 बजे तक सम्पन्न कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना का यह दूसरा फेज भी पहले चरण की भांति भले ही चुनौतीपूर्ण है, लेकिन सामूहिक प्रयासों से इस पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।

शनिवार को मिले 12 हजार से ज्यादा मरीज

आपको बता दे, शनिवार को प्रदेश में कोरोना ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। प्रदेश में 12,787 नए कोरोना मरीज मिले। राजधानी लखनऊ में आज 4059 कोरोना के नए केस सामने आए है। वहीं 23 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। लखनऊ में अब 16 हजार 990 एक्टिव केस हैं। लखनऊ के बाद प्रयागराज में 1 हजार 460 नए केस आए हैं यहां 2 लोगों की मौत हो गई है। यहां पर 6 हजार 902 एक्टिव केस हैं। वाराणसी में 983 और कानपुर नगर में 706 केस आए हैं। कानपुर में 6 लोगों की मौत हुई है। इसके पहले प्रदेश में शुक्रवार को 9 हजार 695, आठ अप्रैल को 8 हजार 490 और 11 सितंबर को 7 हजार 103 मरीज पाए गए थे। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 6 लाख 76 हजार 739 हो चुकी है।

लखनऊ के अस्पताओं में हालात बुरी तरह खराब हो चुके है। भर्ती करवाने वालों की लंबी कतारें लगी हुई है। उधर, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में भी कोरोना का ग्राफ तेजी से ऊपर उठ रहा है। इसके अलावा गोरखपुर में 422, मेरठ में 236, झांसी में 235, गौतमबुद्धनगर में 221, बलिया में 188, जौनपुर में 186, मुजफ्फरनगर में 161, गाजियाबाद में 159, बरेली में 144, गाजीपुर में 140, बाराबंकी में 139, रायबरेली में 127, मथुरा में 123, बस्ती में 117, सुलतानपुर में 106 और मिर्जापुर में 101 नए संक्रमित मिलने से दहशत फैलती जा रही है। प्रदेश के हर जिले में नए केस मिलने से स्थिति दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है।

ये भी पढ़े :

# Rajasthan News: 9 दिन में मिले 21 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज, 80 की मौत

# Rajasthan News: जयपुर में 350 कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बंद, राज्य में सिर्फ आज का वैक्सीन स्टॉक

# MP News: इंदौर, उज्जैन समेत कई शहरों में 19 अप्रैल तक बढ़ा lockdown

# MP News: इंदौर और भोपाल में जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमडेसिविर की सप्लाई खत्म, दवा दुकानों के बाहर लगी लंबी लाइन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com