UP Block President Election: लखीमपुर खीरी में महिला से बदसलूकी पर CM योगी का एक्शन, थाना अधिकारी और सीओ को सस्पेंड करने के दिए निर्देश

By: Pinki Fri, 09 July 2021 4:07:41

 UP Block President Election: लखीमपुर खीरी में महिला से बदसलूकी पर CM योगी का एक्शन, थाना अधिकारी और सीओ को सस्पेंड करने के दिए निर्देश

यूपी ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव (UP Block President Election) के लिए गुरुवार को हुए नामांकन के दौरान खीमपुर खीरी में महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी की घटना के तूल पकड़ते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। सीएम योगी ने थाना अधिकारी और सीओ को सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए हैं।

टीम-9 के साथ हुई बैठक के बाद सीएम योगी ने महिला के साथ हुई घटना पर ये सख्त एक्शन लिया है। सीएम योगी ने घटनास्थल पर तैनात अधिकारियों को माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ तुरंत कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। सीएम की तरफ से कहा गया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जानी चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि माहौल बिगड़ने की एक भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद पता चला है कि महिला से बदसलूकी करने वाला शख्स निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थक है। अब उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

पुलिस बल एक्स्ट्रा सतर्कता बरतने के निर्देश


बता दें, कि यूपी में कल ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में फिर से कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए सीएम योगी ने एक्स्ट्रा पुलिस बल तैनात किए जाने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल एक्स्ट्रा सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ मुस्तैद रहे। इसके साथ ही हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के हथियार जब्त कर सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश सीएम योगी की तरफ से दिए गए हैं।

सपा अध्यक्ष ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें एक शख्स महिला की साड़ी खींचता नजर आ रहा है। अखिलेश यादव का आरोप है कि ये दंगाई बीजेपी के कार्यकर्ता थे। उन्होंने उन हमलावरों को सीएम योगी के सत्ता के भूखे गुंडे बताया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए नारी का अपमान किया जा रहा है।

बता दे, उत्तर प्रदेश (UP Election) के 75 जिलों में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख (Block Pramukh) के इलेक्शन की नामांकन प्रक्रिया शुरु हुई, जिसमें 15 से ज्यादा जिलों में गोली चलने, बम चलने, मारपीट की हिंसक (Violence) घटनाएं सामने आई है। आरोप है पुलिस (UP Police) ज्यादातर जगहों पर कार्रवाई कम करती दिखी, मूकदर्शक बनी अधिक नजर आई।

तमाशबीन नजर आई पुलिस

फतेहपुर


सिर्फ सीतापुर ही नहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पुलिस तमाशबीन नजर आई। यूपी के फतेहपुर में बीजेपी के समर्थक, विरोधी उम्मीदवार के प्रस्ताव को पुलिस के सामने ही खींचकर बाहर ले जाना चाहते थे। पुलिस खड़ी रही, विरोधी समर्थक को छुड़वाती रही, लेकिन खींचने वाले को ऐसे जाने दी, जैसे उसे गुंडई की छूट थी। पुलिस के सामने टहलते हुए जाता शख्स असलहा यानी पिस्टल रखे हुए था।

लखीमपुर खीरी

लखीमपुर के पलिया ब्लॉक में कांग्रेस के प्रत्याशी और प्रस्ताव को तो पुलिस की ठीक नाक के नीचे से आरोप है कि बीजेपी के समर्थक खींचकर ले जाने लगते हैं। पुलिस इसके बाद लाठी फटकाती है। दौड़ाती है, लेकिन किसी को पकड़ती नहीं, उपद्रव करने वाले भाग जाते हैं। लखीमपुर के एक दूसरे विकासखंड में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार के नामांकन में प्रस्तावक महिला के कपड़े तक विरोधी खींचने लगते हैं।

ललितपुर

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में जैसे ही विरोधी दल का उम्मीदवार नामांकन करने को आगे बढ़ता है, नॉमिनेशन करने से रोकने की कोशिश होती है। निर्दलीय प्रत्याशी का पर्चा छीनने का आरोप बीजेपी समर्थकों पर लगता है। हालांकि, पुलिस के अफसर दलील देते हैं कि सुरक्षा व्यवस्था सख्त है और पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

झांसी

झांसी में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में एसपी और बीजेपी समर्थकों के बीच पत्थर चलने लगे तो तो हालत ये हो गए कि महिला प्रत्याशी को समर्थक सुरक्षा घेरे में नामांकन भराने को ले जाते दिखे।

एटा

इसके अलावा बस्ती में लाठीचार्ज करना पड़ता है। एटा में पत्थरबाजी की नौबत आई। चुनाव जीतने के नाम पर कानून का माखौल उड़ाने वाले उपद्रवही इतने बेखौफ हो जाते हैं कि एटा के मारहरा ब्लॉक पर नामांकन के दौरान जमकर पथराव करते हैं। आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को नामांकन नहीं करने दिया। दोनों पक्ष भिड़ गए।

महराजगंज

महराजगंज जिले के सदर ब्लाक में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर ड़िला निवासी जयप्रकाश उर्फ साधु गुप्ता ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। जैसे ही प्रतिद्वंदी अनीता पत्नी जयप्रकाश नामांकन करने ब्लाक गेट पर पहुंची वैसे ही हंगामा शुरू हो गया, लेकिन धक्का-मुक्की व हंगामा पर विरोधी भाजपा समर्थकों पर भारी पड़े।

सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जिले के इटवा ब्लॉक पर नामांकन के दौरान जमकर हंगामा हुआ। प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय अपनी पत्नी फूलमति पांडेय का नामांकन करने पहुंचे थे, लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने उनसे पर्चा छीन कर फाड़ दिया। आरोप बीजेपी नेताओं पर लगा। पूर्व स्पीकर माता प्रसाद पांडेय के समर्थकों पर पथराव की भी खबर है।

गोरखपुर


गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी की कार पर हमला करने का आरोप समाजवादी समर्थकों पर लगता है।

ये भी पढ़े :

# UP Block President Election: अखिलेश का पप्पू यादव को जवाब- हां हमसे न हो पाएगा, लेकिन 2022 में...

# UP Block President Election: पप्पू यादव ने सपा प्रमुख पर बोला हमला, कहा - 'बाबू अखिलेश यादव जी, आप से न हो पाएगा'

# यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन में हुई हिंसा को लेकर गरमाई राजनीति, सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर बोला हमला, ठहराया जिम्मेदार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com