UP News: हवाई यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर, 15 अगस्त से पहले बरेली से मुंबई-बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी फ्लाइट्स

By: Pinki Thu, 29 July 2021 10:44:37

UP News: हवाई यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर, 15 अगस्त से पहले बरेली से मुंबई-बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी फ्लाइट्स

उत्तर प्रदेश के दो बड़े शहर बरेली से दक्षिण भारत से सीधे कनेक्ट होने वाले है। बरेली एयरपोर्ट से 12 अगस्त को मुंबई और 14 अगस्त को बेंगलुरु के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी। इससे उत्तराखंड के नैनीताल और उसके पास के हिल स्टेशन घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों को भी फायदा होगा। कारण नैनीताल में एयरपोर्ट नहीं है। दरअसल, नैनीताल से सबसे नजदीक एयरपोर्ट पंतनगर है, जो शहर से 70 किमी दूर है और यहां से सिर्फ चार्टर्ड प्लेन उड़ाने भरते है। पंतनगर तक सिर्फ दिल्ली से सीधी उड़ान उपलब्ध है। लेकिन अब मुंबई या बेंगलुरु से आने वालों के लिए सफर आसान हो जाएगा। बरेली से नैनीताल की दूरी 143 किमी है, जो सड़क मार्ग के जरिए आसानी से पूरी की जा सकती है।

ये है शेड्यूल

- 12 अगस्त 2021 को इंडिगो की फ्लाइट नंबर 0828 मुंबई से सुबह 09:25 बजे उड़ान भरकर बरेली एयरपोर्ट पर सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी।
- इसके बाद वापसी में बरेली एयरपोर्ट से फ्लाइट नंबर 5304 दोपहर में 12:30 बजे उड़ान भरकर 2:40 बजे मुंबई पहुंचेगी।
- 14 अगस्त 2021 को बेंगलुरु से फ्लाइट नंबर 6521 सुबह 8:40 बजे उड़ान भरकर 11:30 बजे बरेली पहुंचेगी।
- वापसी में फ्लाइट नंबर 6522 बरेली एयरपोर्ट से दोपहर 12:30 बजे उड़कर दोपहर बाद 3:20 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।

एक दिन छोड़कर एक दिन उड़ेगी फ्लाइट

कहां से कहां तक - दिनों की संख्या - किस दिन उड़ान

बरेली से मुंबई - 04 - रविवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार
बरेली से बेंगलुरु - 03 - सोमवार, बुधवार और शुक्रवार

उड़ान शुरू कराने को लेकर एयरपोर्ट पर तैयारी शुरू हो गई हैं। तमाम वेबसाइट जैसे मेक माई ट्रिप, गोआईबीओ आदि ने टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के डिप्टी जीएम राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि उड़ान को लेकर एयरपोर्ट पर पूरी तैयारियां की जा चुकी है। 30 जुलाई को इंडिगो की टीम बरेली एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगी। किराया निर्धारित करने के संबंध में ऑफिशियल पत्र उन्हें नहीं मिला है। हालांकि कुछ वेबसाइट ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े :

# यूपी: एंबुलेंस हड़ताल ने ली बुजुर्ग महिला की जान, 2 घंटे तक कटी टांगों के साथ तड़पती रही सड़क पर; देखते रहे पुलिस वाले

# UP में कोरोना की तीसरी लहर की आहट, बीते 24 घंटे में मरीजों की संख्या में आया बड़ा उछाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com