यूपी: अलीगढ़ में शराब पीने से 13 लोगों की मौत, 10 की हालत गंभीर; CM ने दिए जांच के आदेश

By: Pinki Fri, 28 May 2021 4:48:18

यूपी:  अलीगढ़ में शराब पीने से 13 लोगों की मौत, 10 की हालत गंभीर; CM ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब के सेवन से शुक्रवार को 13 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इन सभी लोगों ने गुरुवार को शराब खरीदी थी। देर शाम इन सभी ने शराब का सेवन किया। इसके बाद से इनकी हालत बिगडऩे लगी। डीएम चंद्रभूषण सिंह समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जांच क आदेश दिए हैं। शराब की पांच दुकानें सील की गई हें। इसके अलावा जहरीली शराब बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है । जांच होने तक के लिए जिले में देशी शराब की सभी दुकने बंद करा दी गई हैं। डीएम ने अब 11 लोगों के मरने की पुष्टि की है। इनमे पांच करसुआ, एक अंडला व दो ट्रक ड्राइवर हैं। आशंका व्‍‍‍‍‍यक्‍त की जा रही है कि मृतकोंं की संख्‍या अधिक हो सकती है। डीएम चंद्रभूषण सिंह समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच का आदेश दिए है। डीएम ने अब 11 लोगों के मरने की पुष्टि की है। इनमे पांच करसुआ, एक अंडला व दो ट्रक ड्राइवर हैं। इसके अलावा यह आशंका भी लगाई जा रही है कि मरने वालों का आंकड़ा अधिक हो सकता है।

स्थानीय लोगों ने बताया है कि शराब के सेवन के बाद जान गंवाने वालों ने गांव ही ठेके से शराब खरीद कर पी थी। मृतकों में दो करसुआ में एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट के ड्राइवर हैं। वहीं तीन मृतक गांव के ही रहने वाले हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है। अभी उनके परिवार के लोगों ने बताया है कि इन सभी ने गांव ही ठेके से शराब खरीद कर उसका सेवन किया था।

शराब सेवन से मरने वालों के नाम व पते

राजेश पुत्र खूबी सिंह उम्र 35 वर्ष

-महेश पुत्र रमेश उम्र 40 वर्ष

- सुनील पुत्र धर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी करसुआ, थाना लोधा

- अवनीश पुत्र अशोक उम्र 34 वर्ष निवासी कुटिया जनपद प्रतापगढ़

- लल्लन पुत्र तामेश्वर उम्र 50 वर्ष निवासी दामोर बिहार

- महेश पुत्र रघुवीर उम्र 45 वर्ष रामनगला, नौहझील, मथुरा

- इस्लामुद्दीन पुत्र मास्टर बशीर 65 वर्ष निवासी करसुआ निवासी नई आबादी, दादारी गौतमबुद्वनगर

- धर्मपाल पुत्र रोशन सिंह 62 वर्ष निवासी सांगौर, थाना गभाना

- भगवान स्वरूप पुत्र जगदीश 50 वर्ष निवासी ग्राम हैबतपुर, थाना लोधा

- गुलवीर पुत्र गजेंद्र सिंह 40 वर्ष ग्राम नंदपुर पला, थाना लोधा

- अंग्रेज पुत्र लियाकत अली उम्र 32 वर्ष

- वाहिद खान पुत्र असद अली उम्र करीब 35 वर्ष

- मुकेश पुत्र गोरेलाल उम्र करीब 35 वर्ष जाति जाटव निवासी रायट, लोधा

अस्पताल में भर्ती मरीजों के नाम


- ओमप्रकाश

- सोनपाल

- पप्पू निवासी करसुआ, लोधा

- ओम दत्त रावत

- विजेंद्र प्रकाश रावत

- रंजीत निवासी अंडला, खैर (सभी अलीगढ़ जिले हैं)

ये भी पढ़े :

# हिमाचल : पुलिस की पकड़ में आई 15 करोड़ कीमत की 30.2 लाख नशीली गोलियां

# कोरोना के घटने लगे मरीज फिर भी अनलॉक नहीं चाहते स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ, बताई ये वजह

# जर्मनी : 7 जून से लगने लगेगा 12 से अधिक उम्र के बच्चों को भी कोरोना का टीका

# भारत में कोरोना से 42 लाख मौतों वाली न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट को केंद्र सरकार ने बताया आधारहीन और गलत

# SBI ने किया नकदी निकासी के नियमों में बड़ा बदलाव, जेब पर पड़ सकता हैं भारी, 1 जुलाई से होगा लागू

# 31 मई से Unlock होगी दिल्ली, केजरीवाल ने कहा- धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जायेगा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com