UP News: पुल पर बेकाबू हुई कार, रेलिंग तोड़ पलटी; 4 युवकों की मौत

By: Pinki Sun, 30 May 2021 09:39:03

 

UP News: पुल पर बेकाबू हुई कार, रेलिंग तोड़ पलटी; 4 युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में शनिवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां, एक तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर पुल से टकराकर पलट गई। कार में पांच लोग सवार थे जिनमें से 4 की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह सभी लोग शादी से लौट रहे थे। हादसा नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के खैरटिया पुल के पास हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबकि, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में कसया क्षेत्र के डुमरी पकवा इनार गांव से शनिवार रात बारात आई थी। बारात में शामिल कार सवार पांच लोग अपने-अपने घर लौट रहे थे। लेकिन नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग पर स्थित नगर के खैरटिया पुल के पास कार रेलिंग से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। टक्कर इतनी तेज थी रेलिंग की दीवार टूट गई। पांचों युवक कार में फंस गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को सीधा करवाया और नीचे दबे पांचों युवकों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक पांच में से चार की मौत हो चुकी थी।

मृतकों की पहचान उदित राव (26 साल), सोनू गुप्ता (25 साल) और नन्हें दीक्षित (28 साल) के रुप में हुई। इस हादसे में एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि ये सभी कसया क्षेत्र के पकवा इनार गांव के रहने वाले थे। वहीं थाना कप्तानगंज के खबराभार निवासी सनेही यादव गंभीर रुप से घायल मिला। उसे इलाज के लिए कोटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया।

ये भी पढ़े :

# Corona In India: बीते दिन मिले 1.65 लाख नए कोरोना मरीज, 3463 की मौत; 2.64 लाख हुए ठीक

# सीकर : दवाई लेने के लिए घर से निकली थी 25 वर्षीय युवती, अगवा कर किया गया दुष्कर्म

# अलवर : गैस कटर से काटकर बदमाश उखाड़ ले गए 13.80 लाख रुपए से भरा ATM

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com