यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा भी रद्द, जानें कैसे तैयार होगा 26 लाख छात्रों का रिजल्ट

By: Pinki Thu, 03 June 2021 1:18:31

यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा भी रद्द, जानें कैसे तैयार होगा 26 लाख छात्रों का रिजल्ट

माध्‍यमिक श‍िक्षा परिषद उत्‍तर प्रदेश ने यूपी बोर्ड क्‍लास 12वीं की परीक्षा (UP Board 12th Exam) रद्द कर दी है। इसके आगे की रणनीति की घोषणा शाम को की जाएगी। उत्‍तर प्रदेश में हर साल लाखों की संख्‍या में छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल होते हैं। इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने के लिये 26,09,501 स्टूडेंट्स ने रजिस्‍ट्रेशन कराया है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के बीच छात्रों की सेहत को देखते हुए माध्‍यमिक शिक्षा परिषद, उत्‍तर प्रदेश (UPMSP) ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा को रद्द कर दिया है। बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं पहले ही रद्द कर दी गई हैं।

राज्‍य के उपमुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 को रद्द करने की घोषणा की है। इसके साथ ही लाखों छात्रों ने राहत की सांस ली है।

डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा की गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ करीब आधा घंटा की बैठक की। इस बैठक में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा अराधना शुक्ला भी मौजूद थीं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के करीब सौ वर्ष के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि कक्षा 10 तथा कक्षा 12 की परीक्षा को रद्द किया गया है।

डॉ. दिनेश शर्मा के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12वीं की परीक्षा को रद करने के निर्णय को मंजूरी दे दी है। उन्होंने डिप्टी सीएम व शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक के बाद अपना निर्णय लिया।

ऐसे होगा छात्रों का मूल्‍यांकन:

परीक्षा रद्द किये जाने के बाद अब छात्रों के मन में यह सवाल आ रहा है कि छात्रों को 12वीं के अंक किस आधार पर दिये जाएंगे। इस बारे में विभाग विभिन्‍न विकल्‍पों पर विचार कर रहो है। संभवत: परीक्षा का परिणाम इंटरनल असेस्‍मेंट या प्री बोर्ड परीक्षा के परिणाम पर आधारित हो सकता है।

बता दें कि सीबीएसई के अलावा इन 7 राज्‍यों ने अपनी 12वीं बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। इसमें गुजरात, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, हरियाणा, गोवा और उत्‍तराखंड शामिल हैं।

ये भी पढ़े :

# दिल्लीवालों की इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए केजरीवाल सरकार ने उठाया कदम, बनाया ये प्‍लान!

# चित्तौड़गढ़ : आंख निकालने के बाद भी नहीं बच पाई जान, जिले में हुई ब्लैक फंगस से दूसरी मौत

# केंद्र-राज्य की राजनीति में फंसे ब्लैक फंगस के लाचार मरीज, 48 घंटे से किसी अस्पताल में नहीं हैं जरूरी इंजेक्शन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com