अलवर : पुलिस की ऐसी सख्ती कि देखते ही भट्टी में कूद गए 2 लोग, हाथ जोड़ मांगते रहे माफी

By: Ankur Wed, 05 May 2021 7:48:37

अलवर : पुलिस की ऐसी सख्ती कि देखते ही भट्टी में कूद गए 2 लोग, हाथ जोड़ मांगते रहे माफी

प्रदेश में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा चालू हैं जिसमें सख्ती बरती जा रही हैं और लोगों को घर में रहने की ही सलाह दी जा रही हैं। पुलिस भी लगातार इलाकों में घूम-घूमकर कारवाई कर रही हैं। पुलिस की सख्ती का एक नजारा देखने को मिला अलवर जिले के बहरोड़ कस्बे में जहां पुलिस को देखते ही दो लोग बचने के लिए भट्टी में कूद गए। पुलिस ने उनको निकाला। जिनको बाद में क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया। अब इनकी कोरोना की जांच होगी। निगेटिव आने पर ही घर भेजा जाएगा। अन्यथा वहीं पर आइसोलेशन में रखा जाएगा।

पुलिस ने दोनों को लताड़ा तो वे हाथ जोड़कर मांफी मांगने लगे। दोनों ने कहा- गलती हो गई दुबारा नहीं आएंगे। इसके बाद पुलिस ने उनको छोड़ दिया। असल में कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस की सख्ती है। महामारी का प्रकोप जारी है। हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे पुलिस-प्रशासन आमजन को घरों में रहकर महामारी से बचने के लिए चेता रहा है। फिर भी कुछ लोग अनावश्यक बाहर घुमने आते हैं। जिससे उनमें संक्रमण का भी डर रहता है। अब पुलिस की सब जगहों पर सख्ती हो चुकी है। अनावश्यक घूमने वालों को पुलिस थाने लेकर आती है। इसके बाद क्वारंटाइन सेन्टर भी भेजा जाने लगा है। अलवर शहर में भी बुधवार को कई युवाओं को पकड़ा।

ये भी पढ़े :

# टोंक : जयपुर से आज आई 6000 डोज, युवाओं को मिल सकेगा वैक्सीनेशन का मौका

# चित्तौड़गढ़ : नशे की पूर्ती के लिए करते थे मोटरसाइकिल चोरी, 2 आरोपियों से 19 वाहन बरामद

# राजस्थान सरकार की पहल, अस्थि विसर्जन का खर्च भी उठाएगी सरकार, होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

# जयपुर : पुलिस गिरफ्त में आया स्मैक तस्कर, पुडिया बनाकर बेचता और करता हर दिन चार हजार की कमाई

# कोटा : इंसानियत पर भारी पड़ रहा कोरोना का डर, महिला की अर्थी उठाने के लिए नहीं मिले चार लोग, ठेले से पहुंचाया शव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com