REET Paper Leak Case : बाड़मेर से गिरफ्तार हुए दो और आरोपी, एग्जाम से एक दिन पहले मिल गया था पेपर

By: Ankur Wed, 02 Feb 2022 11:49:46

REET Paper Leak Case : बाड़मेर से गिरफ्तार हुए दो और आरोपी, एग्जाम से एक दिन पहले मिल गया था पेपर

राजस्थान में इस समय रीट पेपर लीक मामला सुर्खियां बटोर रहा हैं जहां SOG की जांच में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसके चलते आज बाड़मेर से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं जिसमें भजनलाल और सोहन देवी शामिल हैं। इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी राम कृपाल से पूछताछ के बाद हुई है। भजन लाल राम कृपाल का सहयोगी है और सोहन देवी खुद एक परीक्षार्थी है। सोहन देवी को परीक्षा में बैठना था। इसके लिए भजनलाल ने पेपर खरीदा। अब एसओजी इस प्रकरण की अहम कड़ी के दो युवकों की तलाश कर रही है। यह दोनों युवक बाड़मेर के धोरीमन्ना इलाके के बताए जा रहे हैं।

एसओजी टीम ने बाड़मेर से अब तक एक AA क्लास ठेकेदार, सोहन देवी और एक अन्य रिश्तेदार को पकड़ा है। साथ ही 71 लाख रुपए के साथ कुछ सबूत भी जब्त किए गए हैं। साथ ही 11 लाख रुपए बैंक अकाउंट में सीज किए गए हैं। राम कृपाल ने पूछताछ में भजन लाल को 88 लाख रुपए देने की बात एसओजी की टीम को बताई थी। अन्य जानकारियां हाथ लगते ही एसओजी की टीम बाड़मेर रवाना हुई, वहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 31 लाख रुपए के साथ कुछ सबूत भी जब्त किए गए हैं। एसओजी ने एक बैंक अकाउंट भी फ्रीज कराया है, इसमें 11 लाख रुपए जमा है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसओजी टीम पिछले तीन-चार दिन से धोरीमन्ना इलाके के आसपास डेरा डाले हुए है। टीम को धोरीमन्ना इलाके के दो युवकों की तलाश है। इस प्रकरण में इन दोनों की भूमिका अहम बताई जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि ठेकेदार भजनलाल के साथ में यह दोनों युवक काम करते थे। भजनलाल से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने बाड़मेर से सेड़वा निवासी ठेकेदार भजनलाल, हरजाणियों की ढाणी निवासी सोहनी पत्नी रघुनाथ और प्रकाश गोदारा को जयपुर ले गई है। इन तीनों से जयपुर में एसओजी पूछताछ कर रही है। प्रकाश और सोहनी ने रीट की परीक्षा दी थी। एसओजी को कुछ और खुलासे होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े :

# UP Election 2022 : कांग्रेस ने जारी की 27 नामों की लिस्ट जिसमें 11 महिलाएं, डिप्टी CM केशव मौर्या के खिलाफ सीमा देवी को टिकट

# जारी हुआ सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट पदों पर भर्ती परीक्षा का परिणाम, 47900 उम्मीदवार पास

# छत्तीसगढ़ : अपनी ही मासूम बेटी को 5 साल तक हवस का शिकार बना रहा था पिता, हुआ गिरफ्तार

# छत्तीसगढ़ में 21475 तक पहुंची कोरोना एक्टिव केसों की संख्या, 2764 नए पॉजिटिव, 14 लोगों की मौत

# वेस्टइंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, शिखर धवन-ऋतुराज गायकवाड़ समेत टीम के 8 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com