उत्तरप्रदेश : शौच के लिए जा रहे थे दो किशोर तभी गिरा हाईटेंशन तार, दोनों की हुई मौत

By: Ankur Sun, 27 June 2021 5:26:58

उत्तरप्रदेश : शौच के लिए जा रहे थे दो किशोर तभी गिरा हाईटेंशन तार, दोनों की हुई मौत

उत्तरप्रदेश के बहराइच के मुड़का गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दो किशोरों को अपनी जान गंवानी पड़ी। यहां किशोर शौच के लिए जा रहे थे तभी हाईटेंशन तार गिर पड़े जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। रात भर शव घटनास्थल पर ही पड़े रहे। परिजनों को रविवार सुबह घटना की जानकारी हुई। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर फखरपुर थानाध्यक्ष श्यामदेव ने बताया कि शव का पंचायतनामा तैयार कर कार्रवाई की जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

फखरपुर थाना क्षेत्र के मुड़का गांव निवासी अनिल कुमार (17) पुत्र परशुराम व शिवबालक (16) पुत्र राम दत्त शनिवार रात को घर से गांव के बाहर खेत में शौच के लिए जाने की बात कह कर निकले थे। रास्ते में हाईटेंशन विद्युत तार पड़ा हुआ था। तार में विद्युत प्रवाह हो रहा था। जाते समय दोनों किशोर तार की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। घटनास्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। रात भर परिजन दोनों की तलाश करते रहे लेकिन कोई जानकारी नहीं हो पाई। रविवार सुबह जब फिर से परिजन तलाश में जुटे तो देखा कि दोनों की मौत हो गई।

ये भी पढ़े :

# देहरादून : पुलिस के हथ्ते चढ़ा स्मैक की तस्करी करने वाला दंपत्ति, एक अन्य साथी गिरफ्तार

# मेरठ : खजूर में नशीला पदार्थ मिलाकर किया बेहोश, दुष्कर्म कर छोड़ा बदहवाश, आरोपी फरार

# पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिया मोदी के शासन को लेकर बड़ा बयान, अलग नेतृत्व होता तो होते अच्छे रिश्ते

# बॉलीवुड कलाकारों को भा रहा डिजिटल प्लेटफॉर्म! अक्षय खन्ना भी करेंगे डेब्यू, फिल्म का टीजर जारी

# कोलकाता नगर निगम ने निकाली चिकित्सा अधिकारी पदों पर नौकरियां, आवेदन करना होगा ऑफलाइन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com