सीकर : बस चालक की लापरवाही ने ली 2 बाइक सवार चचेरे भाइयों की जान

By: Ankur Sat, 17 Apr 2021 3:24:39

सीकर : बस चालक की लापरवाही ने ली 2 बाइक सवार चचेरे भाइयों की जान

सीकर उपखंड के गांव बेसवा और भगासरा के बीच शुक्रवार को दोपहर में बस चालक की लापरवाही के कारण एक हादसे में 2 बाइक सवार चचेरे भाइयों की जान चली गई। घटना तब हुई जब युवक मोटरसाइकिल पर फतेहपुर से चूड़ीमियांन की ओर जा रहे थे तथा सीकर-मंडावा रूट पर चलने वाली निजी बस भगासरा से बेसवा की तरफ जा रही थी। सदर थाना प्रभारी करणसिंह मय जाब्ते के दुर्घटना स्थल पहुंचे और शवों को लाकर धानुका अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। देर शाम दोनों युवकों के शव परिजनों को सौंप दिए। रात को चूड़ीमियांन में उन्हें दफनाया गया।

बस चालक ने लापरवाही से मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी। इससे लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के चूड़ीमियांन गांव निवासी अल्ताफ (19) पुत्र रफीक सिक्का और शोयब (19) पुत्र जाहिद अली की मौके पर ही मौत हो गई। चूडीमियांन सरपंच प्रतिनिधि शरीफ खां ने बताया कि दोनों चचेरे भाई थे और बेरोजगार थे। दोनों के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है।

दोनों युवक फतेहपुर जाने के लिए अपने गांव के ही परिचित की बाइक मांगकर लेकर गए थे। दोनों भाई दोपहर करीब 12 बजे गांव से निकले थे। अल्ताफ का पिता रफीक बेसवा ही गया हुआ था, जहां से कुछ ही दूरी पर दुर्घटना हुई। मृतकों की पहचान के लिए गांव के युवाओं ने उनके फोटो एक दूसरे के साथ शेयर किए, तभी अल्ताफ के पिता रफीक ने फोटो देखकर उनकी पहचान की। उसके बाद वह फतेहपुर रवाना हो गया। इसके बाद बड़ी संख्या में गांव के अन्य लोग भी फतेहपुर पहुंच गए। शोयब के पिता जाहिद व अल्ताफ के पिता रफीक की माताएं बहनें हैं।

ये भी पढ़े :

# बाड़मेर : चूल्हे की चिंगारी ने छीन लिया घर-बार, झोपड़े के साथ ही जले सोने-चांदी के गहने

# अजमेर : जलकर राख हो गया बाड़े में पड़ा लाखों का चारा, पड़ोस के घरों में भी आ गई दरारें

# श्रीगंगानगर : रुई से लदे एक चलते ट्रक में लगी आग, दमकल की मदद से पाया गया काबू

# भरतपुर : बाप-बेटे ने साथ बैठकर पी शराब, फिर मामूली कहासुनी में पिता के सिर पर वार कर की हत्या

# अजमेर : RAS इंटरव्यू पर भी छाया कोरोना का साया, स्थगित किए गए 19 से 30 अप्रैल तक होने वाले साक्षात्कार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com