तुर्किये में भूकंप के 128 घंटे बाद 2 माह का बच्चा मिला जिंदा, लोगों ने तालियां बजाकर जाहिर की खुशी; VIDEO
By: Priyanka Maheshwari Sun, 12 Feb 2023 10:27:26
तुर्किये (Turkiye) और सीरिया (Syria) में सोमवार को आए 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप (Earthquake) से खतरनाक तबाही मची हुई है। दोनों ही देशों में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 28,192 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों की संख्या 78 हजार के पार हो गई है। लेकिन इस पूरी तबाही और निराशा के बीच मलबे में लोगों के जिंदा बचे रहने की चमत्कारी कहानियां भी सामने आ रही है। ऐसा ही एक घटना में तुर्किये के हटे में कल मलबे के नीचे से 128 घंटे बाद एक 2 महीने के बच्चे को सकुशल निकाला गया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ ने तालियां बजाईं और खुशी मनाई। इसे एक चमत्कार ही माना जा रहा है।
The look of loneliness, cold, hunger and thirst.. 🥹After 128 hours of suffering, being trapped under the rubble, a 2-month-old baby with tearful blueish eyes is rescued from the ruins of a house after the earthquake in Turkey. A miracle in the desperation of the earthquake.🙏❤️ pic.twitter.com/LT6z9C7ybN
— Emmanuel Fosu-Mensah (@kwasifosu25) February 11, 2023
तुर्किये की मीडिया ने बताया कि भूकंप के पांच दिन बाद बचाए गए लोगों में दो साल की एक बच्ची, छह महीने की एक गर्भवती महिला और 70 साल की एक महिला शामिल हैं। ठंड के मौसम के बावजूद हजारों बचावकर्मी अभी भी भूकंप की चपेट में आए इलाकों में मलबे में दबे लोगों की खोजबीन कर रहे हैं। ठंड के मौसम ने भूकंप से तबाह लाखों लोगों की तकलीफों को और बढ़ा दिया है, जिन्हें अब खाने-पीने और खुद को गर्म रखने के लिए जरूरी साजो-सामानों मदद की सख्त जरूरत है।