तुर्की-सीरिया में भूकंप से अब तक 46 हजार मौतें, धरती की सतह में 300 KM लंबी दरार

By: Priyanka Maheshwari Sun, 19 Feb 2023 11:02:28

तुर्की-सीरिया में भूकंप से अब तक 46 हजार मौतें, धरती की सतह में 300 KM लंबी दरार

तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद मची तबाही में 46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा अभी भी बढ़ने की उम्मीद है। भूकंप से तुर्की में मरने वालों की संख्या 40,642 है, जबकि पड़ोसी देश सीरिया में 5,800 से अधिक लोगों की मौत हुई है। तुर्की में लगभग 345,000 अपार्टमेंट अब नष्ट हो गए हैं। कई लोग अभी भी लापता है। तुर्किये की डिजास्टर एजेंसी के हेड ओरहान तातर ने शुक्रवार को बताया कि 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद से 4700 आफ्टरशॉक आ चुके हैं। हर चार मिनट एक आफ्टरशॉक आ रहा है। इनमें से ज्यादातर की तीव्रता 4 से ज्यादा की रही है। तुर्की में अभी भी लोग अपने रिश्तेदारों की वापसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्रतीक्षा कर रहे परिवार इस तबाही के लिए भ्रष्ट निर्माण प्रथाओं और गहरे त्रुटिपूर्ण शहरी विकास को जिम्मेदार मानते हैं।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार तुर्की के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी (AAFD) के प्रमुख यूनुस सजर ने कहा कि खोज और बचाव के प्रयास रविवार रात को बड़े पैमाने पर समाप्त कर दिए जाएंगे। म्यूनिख में सुरक्षा सम्मेलन के मौके पर विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के निदेशक डेविड ब्यासले ने कहा कि सीरियाई और तुर्की सरकारें बहुत अच्छा सहयोग कर रही हैं। लेकिन उत्तर पश्चिमी सीरिया में खाद्य कार्यक्रम के संचालन में बाधा आ रही है।

रॉयटर्स न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्किये और उत्तरी सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप से धरती को काफी नुकसान पहुंचा है। धरती में दो बड़ी दरार बन गई है, जिनमें से एक दरार 300 किलोमीटर का है। यहां जमीन दो विपरीत दिशाओं में 23 फीट तक खिसक गई।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com