सीरिया बॉर्डर से लौटीं 3 देशों की रेस्क्यू टीम, सुरक्षा कारणों का दिया हवाला; अब तक 34000 से ज्यादा मौतें

By: Priyanka Maheshwari Mon, 13 Feb 2023 11:30:58

सीरिया बॉर्डर से लौटीं 3 देशों की रेस्क्यू टीम,  सुरक्षा कारणों का दिया हवाला; अब तक 34000 से ज्यादा मौतें

तुर्किये और सीरिया में 6 फरवरी को आए 7.8 तीव्रता वाले भूकंप में अब तक 34000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले तुर्की में 29,605 लोगों की जान गई है। जबकि सीरिया में 4,574 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। सीरिया में सरकार शासित क्षेत्र में 1,414, जबकि विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाकों में 3160 लोगों की भूकंप से मौत हुई है। इस बीच खबर है कि कई देश सीरिया बॉर्डर पर रेस्क्यू ऑपरेशन छोड़कर वापस लौट रहे हैं। रविवार को इजरायल ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम हतजाला ग्रुप को इमरजेंसी फ्लाइट से वापस बुला लिया। इससे पहले जर्मनी और ऑस्ट्रिया ने भी अपने बचाव दलों के तुर्किये से निकाल लिया था।

दरअसल, इजरायल समेत कई देशों की इंटेलिजेंस एजेंसी को इनपुट मिला है कि तुर्किये बॉर्डर पर अलग-अलग गुटों में हिंसक झड़प होने वाली हैं। जिनसे वहां पहुंचे बचाव कर्मियों की जान को खतरा है। जर्मनी के बचाव दल ने भी बताया कि वहां गोलीबारी हो रही है।

ये भी पढ़े :

# तुर्की के इस शहर में एक साथ दफनाए गए 5000 शव, जंगल को काटकर बनाया गया कब्रिस्तान

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com