Turkey-Syria Earthquake: मलबे के नीचे 1,80,000 लोगों के फंसने की आशंका- भूकंप विशेषज्ञ

By: Priyanka Maheshwari Wed, 08 Feb 2023 10:45:08

Turkey-Syria Earthquake: मलबे के नीचे 1,80,000 लोगों के फंसने की आशंका- भूकंप विशेषज्ञ

तुर्की-सीरिया में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 7900 के पार। मृतकों और घायलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जैसे-जैसे मलबा हटाए जा रहे हैं, लोगों के शव मिलते जा रहे हैं। बता दें कि WHO ने कहा है कि इस हादसे में मृतकों की संख्या 20,000 जाएगी। वहीं, भूकंप विशेषज्ञ का कहना है कि मलबे के नीचे 1,80,000 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है, उनमें से अधिकांश लोगों के बचने की कोई उम्मीद नहीं है। भूकंप विशेषज्ञ ओवगुन अहमत एरकन ने समाचार आउटलेट द इकोनॉमिस्ट से बात की और कहा कि उनका अनुमान है कि 1,80,000 या उससे अधिक लोग मलबे के नीचे फंसे हो सकते हैं और उनमें से ज्यादातर मर चुके हैं।

आपको बता दे, तुर्किये और सीरिया में 6 फरवरी को सुबह 3 बड़े भूकंप आए थे। तुर्किये के वक्त के मुताबिक, पहला भूकंप सुबह करीब चार बजे (7.8), दूसरा करीब 10 बजे (7.6) और तीसरा दोपहर 3 बजे (6.0) आया। इसके अलावा 243 आफ्टर शॉक्स भी दर्ज किए गए। इनकी तीव्रता 4 से 5 रही। तुर्किये में 7 फरवरी सुबह 8.53 पर फिर भूकंप आया। इसके बाद दोपहर 12.41 बजे 5.4 तीव्रता का भूकंप आया।

ये भी पढ़े :

# भूकंप से तुर्किये 10 फीट खिसका, सीरिया की तुलना में लगभग 20 फीट अंदर धसने की आशंका; त्रासदी में अब तक 8000 मौतें

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com