टोंक : सीएम सहायता कोष में पायलट ने दिए 5.66 लाख रुपए, कोविड इलाज में होगी मदद

By: Ankur Mon, 26 Apr 2021 10:29:42

टोंक : सीएम सहायता कोष में पायलट ने दिए 5.66 लाख रुपए, कोविड इलाज में होगी मदद

कोरोना का तांडव जारी हैं जिसमें अस्पतालों में मरीजों में लगातार इजाफा होता जा रहा हैं। ऐसे में टोंक विधायक पायलट ने मदद में हाथ आगे बढ़ाते हुए सीएम सहायता कोष में 5.66 लाख रुपए दिए हैं। ताकि कोरोना मरीजों के इलाज से संबंधित आवश्यक सामना खरेदी जा सकें और इलाज के दौरान किसी चीज की रूकवाट सामने नहीं आए। इस पैसे से कोविड आईसीयू के सफल संचालन में मदद मिलेगी। पूर्व में भी वे दो चरणों में 15 लाख व करीब 27 लाख रुपए सीएम सहायता कोष में सआदत अस्पताल के कोविड वार्ड से संबंधित सामान खरीदने के लिए दे चुके हैं।

ज्ञात रहे कि इन दिनों कोरोना का दौर चल रहा है। गांव-गांव में इसने दस्तक दे दी है। ऐसे में जिले में इसी माह करीब डेढ हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इनके लिए सआदत अस्पताल में 140 बेड का आईसोलशन वार्ड बना रखा है। वहीं आईसीयू भी है। आईसोलेशन वार्ड में सप्ताह भर से रोजाना औसतन 50 से मरीज भर्ती हाे रहे हैं, लेकिन अभी आईसीयू में कई सामानों की कमी बनी हुई है। इसके चलते मरीजों को उच्च स्तर का इलाज नहीं मिल पा रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 15 लाख व 27 लाख रुपए भी सआदत अस्पताल में व्यवस्था सुचारू करने के लिए दे चुके हैं।

ये भी पढ़े :

# धौलपुर : दुकान के अंदर थे ग्राहक और बाहर से ताला लगा शादी में दूसरे गांव चला गया दुकानदार

# राजस्थान : सुबह 6 से 11 बजे तय दुकान खुलने के विरोध में आज भी बंद रही शराब की दुकानें

# करौली : थाने से 500 मीटर दूरी पर हुई कांस्टेबल की पत्थर मारकर हत्या, गया था लॉकडाउन में दुकान बंद कराने

# कोटा : खाने की दावत में उमड़ी मेहमानों की भीड़, कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन पर लगा 25 हजार का जुर्माना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com