श्रीगंगानगर : कहर बनकर आया कोहरा! ट्रक-कैंटर की टक्कर में पिचका दोनों का अगला हिस्सा, 3 की मौत

By: Ankur Thu, 20 Jan 2022 7:22:03

श्रीगंगानगर : कहर बनकर आया कोहरा! ट्रक-कैंटर की टक्कर में पिचका दोनों का अगला हिस्सा, 3 की मौत

सर्दी का सितम जारी हैं जहां कई क्षेत्रों में कोहरा भी सता रहा हैं और विजिबिलिटी कम होती जा रही हैं। इस कोहरे का कहर आज गंगानगर में देखने को मिला जहां ट्रक और कैंटर की इतनी भीषण टक्कर हुई कि उन दोनों का अगला हिस्सा पिचक गया और तीन लोगों की जान चली गई। मृतकों में दोनों वाहनों के ड्राइवर और ट्रक का क्लीनर शामिल है। दोनों वाहन के ड्राइवर और ट्रक का क्लीनर केबिन में फंस गए। लोगों की मदद से पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। कैंटर ड्राइवर का शव केबिन काटकर निकाला गया। हादसे के बाद सुबह 8 से 8:30 बजे तक जाम लग गया। पुलिस ने मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। तीनों शव सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल की मॅार्चुरी में रखवाए गए है।

पंजाब से चावल से लदा ट्रक सुबह श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ की तरफ जा रहा था। पालीवाला के नजदीक श्रीगंगानगर की तरफ आ रहे टायरों से भरे कैंटर से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर से तेज धमाका हुआ। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। हादसे के बाद टायर और अन्य सामान मौके पर बिखर गया। पुलिस ने बताया कि कैंटर ड्राइवर की पहचान सरदारशहर के भानीपुरा का रहने वाले रामचंद्र (24) पुत्र बिल्लूराम के रूप में हुई है। ट्रक ड्राइवर और क्लीनर लुधियाना के रहने वाले थे। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी हैं।

ये भी पढ़े :

# करौली : आर्थिक मदद के बहाने ठगी, QR कोड भेजकर शातिर ने बैंक खाते से निकाले 50 हजार रुपए

# राजस्थान में अगले तीन दिन मौसम का मिजाज बढ़ा सकता हैं ठंड, जताई बारिश-ओले गिरने की आशंका

# भरतपुर : शादी के ढाई महीने बाद ही फरार हो गई लुटेरी दुल्हन, पति को नींद की गोली देकर लूट को दिया अंजाम

# गुजरात से गिरफ्तार किया गया 4 महीने से फरार चल रहा REET पेपर लीक का मास्टरमाइंड भजनलाल, नए खुलासे होने की भी संभावना

# VIDEO : नूडल्स से बना डाला महिला ने स्कार्फ, किया चॉपस्टिक का इस्तेमाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com