राजस्थान : कोरोना कहर के बीच कांग्रेस नेता ने उड़ाई गाइडलाइन की धज्जियां, बिना मास्क के पैदल यात्रा में जुटे हजारों लोग

By: Ankur Wed, 05 Jan 2022 2:20:04

राजस्थान : कोरोना कहर के बीच कांग्रेस नेता ने उड़ाई गाइडलाइन की धज्जियां, बिना मास्क के पैदल यात्रा में जुटे हजारों लोग

प्रदेश में कोरोना के कहर से सभी वाकिफ हैं जहां हर दिन बड़ी मात्रा में संक्रमितों के आंकड़े में इजाफा देखने को मिल रहा हैं। इसे देखते हुए गहलोत सरकार ने हेल्थ एक्सपर्ट के साथ बैठक के बाद शादी विवाह, अंतिम यात्रा व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में लोगों की संख्या सीमित कर दी है। कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है। लेकिन इस बीच झालावाड़ में कांग्रेस नेता ही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए।

मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष और मनोहरथाना विधानसभा से पूर्व विधायक रहे कैलाश मीणा ने अकलेरा से कामखेड़ा बालाजी धाम तक पैदल यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोग जुटे। इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना होती दिखी और न ही किसी के मुंह पर मास्क दिखा।

कांग्रेस नेता ने यह पैदल यात्रा का मकसद क्षेत्र के नागरिकों व किसानों की खुशहाली की मंगल कामना बताया, लेकिन उन्होंने बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच हजारों लोग जुटा लिए और लोगों की जान जोखिम में डाल दी। पैदल यात्रा के साथ पुलिस की गाड़ियां भी चल रही थी। प्रशासनिक अधिकारी भी मामले को लेकर आंखें मूंदे बैठे रहे। कांग्रेस नेता के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया।

ये भी पढ़े :

# नागौर : 6 सेंटीमीटर अंदर तक घुसी 3 साल के बच्चे की आंख में कैंची, ऑपरेशन के बाद बच्चा सही-सलामत

# डूंगरपुर : प्रेमिका की सगाई से नाराज प्रेमी बना दरिंदा, फंदे पर लटकाकर मारता रहा पत्थर, मफलर के कारण पकड़ा गया

# बिहार: CM नीतीश के आवास तक पहुंचा कोरोना, 22% कर्मचारी संक्रमित, दोनों Deputy CM भी पॉजिटिव

# सौरव गांगुली के बाद उनकी बेटी सना भी हुई कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

# राजस्थान : राजधानी समेत कई शहरों में देखने को मिली बरसात, अगले दो दिन तक ओले गिरने की संभावना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com