अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही उठापटक का असर देश में सोने-चांदी के दाम पर काफी पड़ रहा हैं। इसका प्रभाव यह रहा कि आज गुरुवार को राजस्थान में इजाफा होते हुए सोने की कीमत 50 हजार को पार कर गई। भविष्य में सोने की कीमत में और अधिक इजाफा हो सकता है। जिसकी वजह से 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत अगले कुछ महीनों में 55,000 तक जा सकती है। आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 850 रुपए और चांदी 1550 रुपए महंगी हुई।
जयपुर सराफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 50 हजार 500 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 48 हजार 200 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 40 हजार रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 32 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत बढ़कर 68 हजार 100 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।
सर्राफा व्यापारी राकेश खंडेलवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हो रहे बदलाव की वजह से हर दिन सोने चांदी की कीमत में तेजी आ रही है। पिछले साल जुलाई के महीने में भी सोना 50,000 को पार कर गया था। लेकिन तब कोरोना संक्रमण का दौर था। लेकिन अब बिना किसी बड़ी वजह के सोने-चांदी की कीमत में तेजी आ रही है। ऐसे में लगता है कि