राजस्थान को परेशानी में डाल रहा डेंगू का डंक, देशभर में सबसे भयावह स्थिति, 7 दिन में दोगुने हो गए मरीज

By: Ankur Fri, 29 Oct 2021 09:06:41

राजस्थान को परेशानी में डाल रहा डेंगू का डंक, देशभर में सबसे भयावह स्थिति, 7 दिन में दोगुने हो गए मरीज

देशभर में डेंगू का डंक चिंता का कारण बनता जा रहा है जिसमें सबसे ज्यादा चिंता यह राजस्थान की बढ़ा रहा है। राजस्थान में डेंगू का कहर ऐसा हैं कि 7 दिन में ही इसके मरीज करीब दोगुने हो गए। 21 से 28 अक्टूबर तक मात्र 7 दिन में 4500 नए रोगी डेंगू का शिकार हो चुके। राजस्थान में डेंगू 9000 के आंकड़े को पार कर गया है। राजस्थान में 27 अक्टूबर को 320 और 28 अक्टूबर को करीब 350 नए रोगी मिले। एक दिन में इतने ज्यादा रोगी किसी राज्य में नहीं मिल रहे। 20 अक्टूबर तक प्रदेश में पिछले एक माह में राजस्थान में 4725 नए रोगी सामने आए थे।

प्रदेश में डेंगू से 25 अक्टूबर तक 10 ही मौतें बताई गई। जबकि 20 अक्टूबर से पहले ही स्थानीय अस्पतालों के अनुसार 100 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी थी। लेकिन अब स्थिति भयावह होने पर सरकार द्वारा भी दो दिन से 4-4 मौतें दिखाई जा रही है। अब कुल 18 मौतें रिकाॅर्ड की गई।

डेंगू का भयावह प्रभाव धौलपुर व अलवर में है। धौलपुर में एक दिन में 61 डेंगू पाॅजिटिव मिले। अलवर में 37 रोगी मिले। 1 माह से जयपुर में हालात खराब थे, लेकिन अब यहां एक दिन में 29 रोगी मिले। जोधपुर में एक दिन में 34, बाड़मेर में 19, करौली में 15, कोटा में 18, जालौर में 12, सीकर में 15 रोगी मिले। खासकर कोटपूतली, शाहपुरा और शहर की कच्ची बस्तियों में हालात दिनों-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। डेंगू की यही गति रही तो अगले तीन दिन में ही राजस्थान में डेंगू 10 हजार के स्तर को पार कर जाएगा। इतनी भयावह स्थिति किसी राज्य में नहीं है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com