कोटा : MI मोबाइल की बैटरी फटने से हुआ हादसा, पड़ोसियों ने भी सुना धमाका, झुलसे बहन और भाई

By: Ankur Mon, 15 Nov 2021 12:26:59

कोटा : MI मोबाइल की बैटरी फटने से हुआ हादसा, पड़ोसियों ने भी सुना धमाका, झुलसे बहन और भाई

कोटा के तलवंडी इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां MI मोबाइल की बैटरी फटने से इतना तेज धमाका हुआ कि पड़ोसियों तक ने इसकी आवाज सुनी। इस धमाके की वजह से हादसे के वक्त पढ़ाई कर रहे भाई-बहन झुलस गए। हादसे में दोनों भाई-बहन को चोट आई। दोनों को निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। मोबाइल, टेबल पर किताबों के सहारे रखा हुआ था। अगर मोबाइल हाथ में होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। एक साल पहले मोबाइल की बैटरी बदली गई थी, जो MI के सर्विस सेंटर से ही ली थी।

तलवंडी निवासी महावीर जैन ने बताया कि शुक्रवार को उनके छोटे भाई संदीप जैन का बेटा अयन (16) और बेटी श्रीति जैन (11) दोनों घर में पढ़ाई कर रहे थे। MI मोबाइल टेबल पर किताबों पर रखा था। रात 12 बजे अचानक धमाका हुआ। उस दौरान अयन सामने बैठा हुआ था। श्रीति उसके पास खड़ी थी। धमाके आवाज इतनी तेज थी कि पड़ोसियों तक ने सुनी। हादसे में अयन का हाथ जल गया। जबकि श्रीति के चेहरे पर चोट आई। श्रीति के आंख के नीचे चेहरे का हिस्सा झुलस गया। मोबाइल, टेबल पर किताबों के सहारे रखा हुआ था। अचानक जोर का धमाका हुआ। धमाके की आवाज पड़ोसियों तक ने सुनी। वहां रखा रजिस्टर भी जल गया। महावीर जैन ने बताया कि अयन कक्षा 11 और श्रीति कक्षा 6 में पढ़ते हैं। हादसे में दोनों बाल बाल बच गए।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान के इन 2 शहरों का AQI लेवल रहा दिल्ली-गुरुग्राम से भी ज्यादा, सुधरी भिवाड़ी की स्थिति

# रात में वृंदावन के 'निधिवन' का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाला यूट्यूबर अरेस्ट

# T20 WC : ऑस्ट्रेलिया पहली बार चैंपियन, फिंच ने वार्नर के लिए की थी भविष्यवाणी, देखें विलियमसन की रिएक्शन

# गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई, जब्त की 600 करोड़ रुपये की ड्रग्स; आतंकी संगठन जैश से जुड़े तार

# कोरोना से लड़ाई में यूपी को मिली बड़ी कामयाबी, 14 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगाया टीका

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com