पश्चिम बंगाल: नाले की सफाई ठीक से नहीं करने के आरोप पर भड़के गाँव के पूर्व मुखिया, की बमबारी
By: Rajesh Bhagtani Thu, 27 June 2024 10:39:02
मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से हिंसा का हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, मुर्शिदाबाद में बुधवार को बम चलने की घटना सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, बमबारी की ये घटना रघुनाथगंज के अहमदपुर गांव में हुई है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस बमबाजी की घटना का आरोप टीएमसी नेता रहीम शेख पर लगाया है। जानकारी के मुताबिक, टीएमसी नेता रहीम शेख सीसीटीवी में भी दिखाई दिया है।
आरोप है कि इलाके में नाली की ठीक से सफाई न होने को लेकर बुधवार की शाम गांव के पूर्व उपमुखिया रहीम शेख ने अचानक बमबारी कर दी। आरोप लगाया गया है कि इस विवाद में चार बम विस्फोट किये गये हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
इंडिया टीवी के अनुसार, जानकारी के मुताबिक, मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज में बुधवार की शाम जमकर बमबारी हुई है। रघुनाथगंज के ब्लॉक नंबर 2 के अंतर्गत अहमदपुर गांव में बुधवार को गांव के लोगों ने एकजुट होकर पंचायत कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा था। आरोप है कि ज्ञापन सौंपने के दौरान गांव के लोगों ने पंचायत प्रधान के साथ विवाद हो गया।